Reported By: Tehseen Zaidi
,Raipur Crime News, image source: ibc24
रायपुर: Raipur Crime News, राजधानी रायपुर के इंद्रप्रस्थ इलाके सनसनीखेज वारदात ने सभी को हैरान कर दिया है। यहां पर एक अज्ञात युवक की सूटकेस में स्लील के ट्रंक के अंदर लाश मिली हैं। इसमें शव के साथ सीमेंट डालकर रखा गया था, और इसे सुनसान इलाके में फेंक दिया गया था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है। मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और फोरेंसिक के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और ममाले की जांच की जा रही है। यह डीडी नगर थाना इलाके का मामला है।
Raipur me suitcase me dead body , राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ इलाके में सोमवार को एक स्टील के ट्रंक से सूटकेस बरामद हुआ है। जिसमें एक युवक का शव मिला है। शव को सीमेंट में भरकर सूटकेस में बंद किया गया था, जिससे वह पूरी तरह जमी हुई अवस्था में मिला। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दिए हैं।
शुरूआती जानकारी के अनुसार शव लगभग 4 से 5 दिन पुराना बताया जा रहा है। युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। घटनास्थल इंद्रप्रस्थ के वाटर पार्क के पास स्थित है, जहां लावारिस हालत में पड़े एक स्टील के ट्रंक के भीतर यह सूटकेस मिला। शव की स्थिति और तरीके से स्पष्ट है कि यह हत्या करके फेंका गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हत्या के कारणों, युवक की पहचान और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर आगे की कार्रवाई जारी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
आपको बता दें कि यह मामला हाल ही में उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए हत्याकांड से मेल खाता है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की थी और शव को सीमेंट से भरे प्लास्टिक ड्रम में डालकर ठिकाने लगाने की कोशिश की थी।