Raipur Crime: फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं पर कसा शिकंजा, दो हफ्ते में संपत्ति कुर्क करने की बड़ी तैयारी

Raipur Crime: रायपुर SSP ने बताया कि फरार आरोपियों के खिलाफ नगद इनाम घोषित किया जा चुका है और उनकी पतासाजी के लिए कई टीमें उनके संभावित ठिकानों पर कैंप की हुई हैं।

Raipur Crime: फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं पर कसा शिकंजा, दो हफ्ते में संपत्ति कुर्क करने की बड़ी तैयारी
Modified Date: July 6, 2025 / 06:13 pm IST
Published Date: July 6, 2025 6:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एक्सटार्शन और कर्जा एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में करीब 6 FIR दर्ज
  • नए कानून के तहत संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही करने के निर्देश

रायपुर: Raipur Crime, राजधानी रायपुर में फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। क्योंकि पुलिस द्वारा वारंट जारी करने के करीब 14-15 दिन में पुलिस के सामने पेश नहीं होने पर तोमर बंधुओं की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी की है।

आपको बता दें कि आरोपी वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर के खिलाफ दो थानों में एक्सटार्शन और कर्जा एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में करीब 6 FIR दर्ज हैं। रायपुर SSP ने बताया कि फरार आरोपियों के खिलाफ नगद इनाम घोषित किया जा चुका है और उनकी पतासाजी के लिए कई टीमें उनके संभावित ठिकानों पर कैंप की हुई हैं। यदि फरार आरोपी 14-15 दिन के अंदर पुलिस में पेश नहीं होते हैं तो नए कानून के तहत संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर और उसके भतीजे पर एक और मामला दर्ज

Raipur Crime, इसके पहले हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर और उसके भतीजे सहित चार लोगों के खिलाफ वसूली का एक और अपराध दर्ज किया गया है। आरोपियों ने 15 लाख कर्ज देकर 50 लाख रुपए से अधिक वसूल लिया। इसके अलावा 10 हजार वर्गफीट की जमीन भी हथिया लिया। उसके दस्तावेज अब तक नहीं दिए हैं। इसकी शिकायत मिलने पर पुरानीबस्ती पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।

 ⁠

उल्लेखनीय है कि करीब एक माह से राष्ट्रीय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर और उसका भाई रोहित फरार है। दोनों के खिलाफ वसूली, गुंडागर्दी के कई मामले दर्ज हैं। पुरानीबस्ती इलाके में रहने वाले गजानंद ने जून और जुलाई 2022 में हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर से 15 लाख कर्ज लिया था।

शुरुआत में कर्ज का करीब 10 फीसदी ब्याज लेने लगे। इसके बाद ब्याज बढ़ा दिया। इसका विरोध करने पर रोहित, उसका भतीजा दिव्यांश, आकाश मिश्रा और योगेश सिन्हा डराते-धमकाते थे। घर पहुंचकर धमकी दिया करते थे। दबाव बनाकर आरोपियों ने पीड़ित से फरवरी 2024 तक 50 लाख 91 हजार रुपए वसूल लिए।

read more: Kaalidhar Laapata: अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक की नयी फिल्म को लेकर कही बड़ी बात, बोले- ‘गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं’

read more: Dhirendra Shastri Statement: ‘मेरा एकमात्र सपना भगवा-ए-हिंद है..’ सनातन महाकुंभ में बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान, कहा- ‘धर्म पर हमला हुआ तो… 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com