Kaalidhar Laapata: अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक की नयी फिल्म को लेकर कही बड़ी बात, बोले- ‘गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं’

Kaalidhar Laapata: अमिताभ बच्चन ने रविवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि फिल्म और अभिषेक के अभिनय को दर्शकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है।

  •  
  • Publish Date - July 6, 2025 / 03:59 PM IST,
    Updated On - July 6, 2025 / 05:59 PM IST

Kaalidhar Laapata, image source: Amitabh Bachchan

HIGHLIGHTS
  • अभिषेक बच्चन की हालिया फिल्म ‘कालीधर लापता’
  • '‘कालीधर लापता’ और अभिषेक के लिए सराहना मिल रही

नयी दिल्ली: Kaalidhar Laapata, अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन की हालिया फिल्म ‘कालीधर लापता’ में उनके अभिनय की सराहना की। यह फिल्म मधुमिता सुंदररमन द्वारा निर्देशित है और शुक्रवार को जी5 पर रिलीज़ हुई। अमिताभ बच्चन ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि फिल्म और अभिषेक के अभिनय को दर्शकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है।

उन्होंने लिखा, ‘‘कालीधर लापता’ और अभिषेक के लिए जिस तरह की सराहना मिल रही है, उससे मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।’ यह फिल्म एक मध्यम आयु वर्ग के व्यक्ति की कहानी है, जिसे एक बीमारी है। जब उसे पता चलता है कि उसका परिवार उसे मेले में छोड़ने की योजना बना रहा है, तो वह वहां से भागने की कोशिश करता है। इसी सफर में उसकी मुलाकात एक अनाथ बच्चे से होती है और दोनों के बीच एक गहरा रिश्ता बनता है।

Kaalidhar Laapata, ‘कालीधर लापता’ में मोहम्मद जीशान अय्यूब और निमरत कौर ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं अदा की हैं। यह फिल्म वर्ष 2019 में रिलीज़ हुई तमिल फिल्म ‘केडी – ए करुप्पुदुरई’ का हिंदी रीमेक है, जिसमें एम. रामास्वामी मुख्य भूमिका में थे।

read more: Ashok Leyland Share Price: अशोक लैलैंड स्टॉक देने वाला है बंपर मुनाफा, जानिए क्यों एक्सपर्ट्स कर रहे हैं खरीदने की सिफारिश?

read more:  Tikamgarh Crime News: दिल दहला देने वाली घटना… जिले में युवक की सिर काटकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी, जताई गई ये