ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले 6 सटोरियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लाई रायपुर पुलिस, जानें पूरा मामला
Raipur police arrested 6 bookies : दिल्ली के द्वारका में बैठकर K A बुक पैनल नाम से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने दिल्ली के द्वारका में दबिश देकर इन शातिर जुआरियों को गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया है।
Raipur police arrested 6 bookies, image source: ibc24
- दिल्ली में बैठकर K A बुक पैनल नाम से ऑनलाइन सट्टा
- एकअतंररार्ज्जीय समेत कुल 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया
रायपुर: Raipur police arrested 6 bookies रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले सटोरियों के खिलाफ दिल्ली में रेड कार्रवाई करते हुए 1 अतंररार्ज्जीय समेत कुल 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों को रायपुर लाकर पूरे मामले का खुलासा किया है।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि पिछले दिनों खम्हारडीह थाना इलाके के राजीव नगर क्रिस्टल आर्केट स्थित शिवा टेलीकॉम में आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान किंगडम ऐप व I4U777 के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा संचालित करते हुए आरोपी जय मोटवानी, गौतम मदनानी को गिरफ्तार किया गया था। जिनके पास के सट्टा संचालन में प्रयुक्त 03 नग मोबाईल, 08 नग मोबाईल स्क्रीन शाट, 01 नग करोड़ों के लेनदेन का हिसाब किताब में सट्टा-पट्टी समेत करीब 3 लाख रूपये का सामान जब्त किया गया था।
दिल्ली में बैठकर K A बुक पैनल नाम से ऑनलाइन सट्टा
इस दौरान पूछताछ में खुलासा हुआ कि इनके बाकी साथी दिल्ली के द्वारका में बैठकर K A बुक पैनल नाम से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने दिल्ली के द्वारका में दबिश देकर इन शातिर जुआरियों को गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया है। इनमें मध्यप्रदेश के धर्मेंद्र राजानी उर्फ़ सोनू, घनश्याम मानुजा उर्फ़ बबलू और गगन तोलानी बिलासपुर, विवेक नरसिंघानी धमतरी, विकाश तारवानी उर्फ़ बाबू और राकेश मदनानी उर्फ़ डाकी रायपुर का निवासी है। ये सभी KA BOOK पैनल नंबर 108 एवं 10 से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे।
read more: अभिनव साव ने केएसएसएम निशानेबाजी चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीते
दिल्ली में बैठकर ऑनलाइन सट्टा संचालित करते हुए रायपुर पुलिस 1 मध्यप्रदेश, 2 रायपुर, 2 बिलासपुर और 1 धमतरी के सटोरियों को गिरफ्तार कर रायपुर ले आई है। लेकिन छत्तीसगढ़ की राजधानी समेत कई अन्य जिलो में संचालित महादेव ऑनलाइन समेत कई अलग नामों के पैनल के जरिये सट्टे की आईडी से ऑनलाइन सट्टा संचालित हो रहा है। जिनको न पकड़ना पुलिस को संदेह के दायरे में खड़ा करता है।
पुलिस ने इस बात का खंडन करते हुए सारी कार्रवाई टेक्निकल ऐनालिसिस के जरिये होना बता रही है, लेकिन लोकल स्तर पर संचालित हो रहे महादेव समेत अन्य नामों के पैनल से ऑनलाइन सट्टा संचालित होना और उनको नहीं पकड़ना कई बड़े सवाल भी खड़े करता है। हालांकि एसएसपी रायपुर ने आमजनो से अपील करते हुए कहा है कि इस तरह के संचालित हो रहे ऑनलाइन सट्टे की जानकारी उनके समेत कई अधिकारियों को दे सकते हैं जिनकी पहचान गुप्त रखने की बात कही है।
फिलहाल पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर रायपुर लाई सटोरियों से 03 लैपटॉप 17 मोबाईल फोन, 27 बैंको के ए.टी.एम. और डेबिड कार्ड कई बैंको की करीब 22 पासबुक और 07 चैकबुक समेत 1 वेब कैमरा जब्त किया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार सटोरियों से पूछताछ में जुटी हुई है।

Facebook



