Mandsaur Accident Latest News: बाइक से टकराने के बाद कुए में गिरी वैन, 10 लोगों की मौत, बचाने गए ग्रामीण ने भी तोड़ा दम, जानें कहां हुआ ये हादसा
बाइक से टकराने के बाद कुए में गिरी वैन, 10 लोगों की मौत, Van fell into well after colliding with bike in Mandsaur, 10 people died
मंदसौरः Mandsaur Accident Latest News मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक बेकाबू ईको वैन कुएं में गिर गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में कार सवारों को बचाने के लिए कुएं में उतरा ग्रामीण मनोहर सिंह भी शामिल है। DIG मनोज कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है।
Mandsaur Accident Latest News मिली जानकारी के अनुसार हादसा नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित बूढ़ा-टकरावत फंटे के पास था। वैन में 13 से ज्यादा लोग सवार थे, जो उज्जैन जिले के उन्हेल से नीमच जिले के मनासा क्षेत्र के आंतरी माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे के पीछे की वजह यह थी कि वैन बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद बेकाबू हो गई और सीधे कुएं में गिर गई। कुएं में गिरने के बाद कार से एलपीजी गैस का रिसाव होने लगा, जिससे अंदर फंसे लोगों का दम घुटने लगा। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक स्थानीय युवक ने कार सवारों को बचाने की कोशिश की। वह कुएं में कूद गया लेकिन गैस रिसाव के कारण उसका भी दम घुट गया और उसकी मौत हो गई।
पुलिस और प्रशासन मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। एसडीओपी, थाना प्रभारी और एसडीएम सहित कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया। क्रेन की मदद से लोगों को बाहर निकालने की कोशिश भी चल रही थी। वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर डेप्युटी सीएम जगदीश देवड़ा भी घटनास्थल पर पहुंचे।

Facebook



