Rajasthan Crime: ऑनलाइन गेम की लत ने बनाया हैवान! पोते ने दादी की गला घोंटकर की हत्या, एविएटर में हारे पैसे के चलते रची खौफनाक साजिश
Rajasthan Crime: ऑनलाइन गेम की लत ने बनाया हैवान! पोते ने दादी की गला घोंटकर की हत्या, एविएटर में हारे पैसे के चलते रची खौफनाक साजिश
Rajasthan Crime/Image Source: IBC24
- श्रीगंगानगर से दिल दहलाने वाला मामला,
- ऑनलाइन जुए की लत में डूबा पोता बना कातिल,
- लोन चुकाने के लिए की दादी की हत्या,
श्रीगंगानगर/रंजन दवे: Rajasthan News: राजस्थान के श्रीगंगानगर में 86 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या का गुरुवार को खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी पोते को गिरफ्तार कर लिया। उसने मोबाइल एप से लिए लोन के रुपए ऑनलाइन गेम में हारने पर वारदात को इंतजाम दिया था। हत्या के बाद आरोपी ने सोने के जेवर और नकदी रुपए चुरा लिए और वारदात को लूट का रूप देने की कोशिश की।ऑनलाइन जुए की लत ने बनाया आरोपी जिसने अपने ही दादी की गला घोट कर हत्या कर दी। Rajasthan Crime
Read More : आज से देश में कई बड़े बदलाव, जानें क्या होगा सस्ता-महंगा और किन नियमों में बदलाव
Rajasthan Crime: श्रीगंगानगर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय नंबर 7 के पास रहने वाली बुजुर्ग द्रौपदी देवी की लूटपाट के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। हैरानी की बात यह है कि आरोपी ने ही इस घटना के बाद खुद ही पुरानी आबादी थाने में परिवाद दिया था इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन ने बताया कि घटना कारित करने वाले मृतक महिला के पोते मनीष चुघ को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि मृतका का पोता शीघ्र पैसा कमाना चाहता था और इसी के चलते करीब एक साल पहले उसने एविएटर एप में आइडी बनाकर आनलाइन जुआ खेलना शुरू कर दिया। शुरू मंें उसे कुछ फायदा हुआ, इससे उसे जुए की लत पड़ गई। उसके बाद धीरे-धीरे एक साल में उसे करीब 2 लाख का नुकसान हो गया। इसकी भरपाई के लिए मनीष ने अपने मामा व दोस्तों से करीब डेढ लाख रूपए उधार ले लिए। इसके अलावा मोबाइल एपलीकेशन पे रूपिक, क्रेडिट बी, मनी व्यू आदि से भी पिछले 3 माह में 60 हजार रूपए ऑनलाइन लोन लिया हुआ था।
Rajasthan Crime: इस उधार व लोन चुकाने के लिए आरोपी को रूपयों की जरूरत थी SP ने बताया कि आरोपी जब घर में ऑनलाइन गेम खेलता था तो उसकी दादी उसे डांटती थी और काम पर जाने को कहती रहती थी। इसी बात को लेकर उसका अपनी दादी से आए दिन झगड़ा होता था। घटना के एक दिन पहले भी द्रोपदी देवी ने अपने पोते मनीष को इसी तरह डांट लगाई थी। उस दिन भी आरोपी को मोबाइल फोन पर एविएटर गेेम में 10-15 हजार रूपए का नुकसान हुआ था, इस वजह से वह डिप्रेशन में था। इसलिए ही आरोपी ने अपनी दादी की कान की बालियां व माता-बहन के सोने के जेवरात बेच कर कर्जा उतारने के लिए इस घटना को अंजाम दे दिया।
Rajasthan Crime: एसपी ने खुलासा किया कि आरोपी मनीष ने अपनी दादी का तौलिए से गला घोट दिया और हत्या को लूट व मर्डर का रूप देने के लिए दादी की बालियां, मा-बहिन के सोने के जेवरात व 18 हजार रूपए की नगदी लेकर घर का सामान बिखेर दिया और स्कूटी लेकर काम पर चला गया ।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और एफएसएल, एमओबी व डॉग स्क्वायड की टीमों को मौके पर बुलाया। तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस ने मनीष को ही गिरफ्तार कर लिया।

Facebook



