Reported By: Satendra Singh Tomar
,Morena News/Image Source: IBC24
मुरैना: Morena News: जिले के अंबाह से एक दिल दहला देने वाला अपहरण का मामला सामने आया है। अमरपुरा गांव निवासी 16 वर्षीय भूपेंद्र शर्मा जो 11वीं कक्षा का छात्र है दो दिन पहले स्कूल के लिए घर से निकला और फिर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
Read More : आज से बिना हेमलेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, सभी पंपों में प्रशासन का सख्त आदेश लागू, जान लीजिए क्या है नया नियम
Morena News: इसके बाद छात्र के जीजा के इंस्टाग्राम पर एक अनजान यूज़र की वीडियो कॉल आई जिसमें बताया गया कि भूपेंद्र अपहरणकर्ताओं के कब्जे में है और उसकी रिहाई के लिए 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है। अपहरण का मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने आसपास के इलाकों के अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश और ग्वालियर सहित कई जिलों में छात्र की तलाश शुरू कर दी है। अपहरणकर्ताओं ने छात्र की एक तस्वीर भी भेजी है जिसमें उसके हाथ बंधे हुए हैं और सिर पर पट्टी बंधी हुई है।
Morena News: घटना की सूचना पर अंबाह पुलिस हरकत में आ गई है। साइबर सेल की मदद से इंस्टाग्राम अकाउंट की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आसपास के गांवों में भी पूछताछ चल रही है। पुलिस ने छात्र के दो दर्जन से अधिक साथ पढ़ने वाले दोस्तों से पूछताछ की है। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं। इसके बाद पुलिस ने परिजनों से भी पूछताछ की है कि कहीं छात्र घर से मोटी रकम लेकर तो फरार नहीं हुआ है।