Ratlam Crime News: बदमाशों की अजीब रहमदिली, ठगी के बाद लौटाया सोना, पुलिस को चिट्ठी में लिखा ‘पीछा मत करो’, पढ़कर दंग रह गई पुलिस

पुलिस ने किया पीछा तो बड़े ही फिल्मी अंदाज़ में बदमाशों ने चिट्ठी लिखकर उसमें सोने के आभूषण वापस रखकर लिखा कि "तुम्हारा सामान लौटा रहे हैं पीछा मत करो

Ratlam Crime News: बदमाशों की अजीब रहमदिली, ठगी के बाद लौटाया सोना, पुलिस को चिट्ठी में लिखा ‘पीछा मत करो’, पढ़कर दंग रह गई पुलिस

Ratlam Crime News/Image Source: IBC24


Reported By: Vinod Wadhwa,
Modified Date: October 24, 2025 / 08:33 pm IST
Published Date: October 24, 2025 8:33 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रतलाम में ठगों की रहमदिली
  • ठगी के बाद लौटाया सोना
  • रतलाम में ठगी का अनोखा किस्सा

रतलाम: Ratlam Crime News: रतलाम से एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। यहाँ चोरों की रहमदिली के साथ-साथ पुलिस की नाकामी भी उजागर हुई है। बदमाश एक अधेड़ व्यक्ति से तीन तोले सोने के आभूषणों की ठगी कर फरार हो गए। जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो बड़े ही फिल्मी अंदाज़ में बदमाशों ने एक चिट्ठी लिखकर उसमें सोने के आभूषण वापस रख दिए और लिखा कि तुम्हारा सामान लौटा रहे हैं पीछा मत करो। हैरानी की बात यह है कि पुलिस भी खुशी-खुशी आभूषण लेकर लौट आई। सोने की चमक देखकर पुलिस बदमाशों को पकड़ना ही भूल गई।

Ratlam Crime News: दरअसल भोपाल के ईरानी गैंग के दो बदमाश नकली पुलिस बनकर सोने के जेवरातों की ठगी किया करते थे। भोपाल का यह ईरानी गैंग लोगों से ठगी का गोरखधंधा चला रहा था। इन बदमाशों ने दो दिन पहले सैलाना कस्बे में एक बुज़ुर्ग व्यक्ति से सोने की चेन और अंगूठी की ठगी कर उसे नकली आभूषण थमा दिए थे। वे सैलाना से करीब 3 लाख 60 हज़ार रुपये के सोने के आभूषण ठगकर भागे थे। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने चिट्ठी लिखकर उसमें सोने के आभूषण वापस रख दिए और लिखा कि तुम्हारा सामान लौटा रहे हैं, पीछा मत करो। पुलिस भी वही चिट्ठी और आभूषण लेकर लौट आई और आरोपियों को पकड़ना भूल गई।

 ⁠

पुलिस ने बखूबी किया अपनी नाकामी का प्रदर्शन

Ratlam Crime News: आभूषण तो पुलिस के हाथ लग गए, लेकिन आरोपी अब भी फरार हैं। हद तो तब हो गई जब पुलिस ने अपनी इस नाकामी का बाकायदा प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर ढिंढोरा पीटा। प्रेस नोट में यह तक लिखा गया कि बदमाशों ने चिट्ठी लिखकर तीन तोला सोना लौटाया है, लेकिन यह नहीं बताया गया कि आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की तस्वीरें साफ़ दिख रही हैं, जो यह साबित करती हैं कि वे पुलिस से काफी दूर हैं। इसके बावजूद रतलाम पुलिस अपनी इस नाकामी का जश्न” मना रही है।

 

इन्हें भी पढ़ें :


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।