Russia Ukraine War: अमेरिका ने यूक्रेन को फिर भेजे हथियार, ट्रम्प के इस कदम से भड़के पुतिन, रूस ने किया अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला
Russia Ukraine War: अमेरिका ने यूक्रेन को फिर भेजे हथियार, ट्रम्प के इस कदम से भड़के पुतिन, रूस ने किया अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला
Russia Ukraine War | Image Source | IBC24
- अमेरिका ने यूक्रेन को फिर से भेजे हथियार,
- पुतिन ने जताई नाराज़गी,
- रूस ने किया बड़ा ड्रोन हमला,
वॉशिंगटन: Russia Ukraine War: अमेरिका ने यूक्रेन को एक बार फिर से सैन्य हथियार और सहायता भेजनी शुरू कर दी है। यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब हाल ही में रिपब्लिकन नेता और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी यूक्रेन को समर्थन देने का वादा किया था।
Russia Ukraine War: अमेरिकी हथियारों की इस नई खेप को लेकर रूस की प्रतिक्रिया तीखी रही। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका द्वारा यूक्रेन को हथियार भेजने की कड़ी आलोचना करते हुए इसे क्षेत्रीय शांति के लिए ख़तरा बताया। इस बयान के कुछ ही घंटों के भीतर रूस ने यूक्रेन पर बड़ा हमला किया। रूसी सेना ने कथित तौर पर 728 ड्रोन के ज़रिए यूक्रेन के विभिन्न हिस्सों को निशाना बनाया।
Russia Ukraine War: यह अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला माना जा रहा है जिससे यूक्रेन की सैन्य और ऊर्जा संरचना को भारी नुकसान पहुंचा है। यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि कई ड्रोन को मार गिराया गया लेकिन कुछ ड्रोनों ने अपने लक्ष्य को निशाना भी बनाया। इस हमले में जान-माल के नुकसान की जानकारी अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।

Facebook



