Publish Date - July 10, 2025 / 06:49 AM IST,
Updated On - July 10, 2025 / 06:49 AM IST
Sawan Special Train 2025 | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
सावन में श्रद्धालुओं को सौगात,
भोपाल-उज्जैन के बीच विशेष ट्रेन सेवा शुरू,
आज से होगी स्पेशल ट्रेन की शुरुआत,
Bhopal News: Sawan Special Train 2025: सावन के पावन महीने में भोपाल और उज्जैन के यात्रियों के लिए रेलवे ने एक खास तोहफा दिया है। भोपाल और उज्जैन के बीच विशेष ट्रेन सेवा की शुरुआत आज 10 जुलाई से हो रही है। यह सेवा 31 अगस्त 2025 तक जारी रहेगी जिससे सावन में लाखों श्रद्धालुओं को महाकाल दर्शन के लिए सुगम यात्रा का अवसर मिलेगा।
Sawan Special Train 2025: रेलवे की इस पहल का लाभ भोपाल, सीहोर, शाजापुर और उज्जैन के यात्रियों को विशेष रूप से मिलेगा।रेलवे ने ट्रेन का शेड्यूल भी जारी किया है ये ट्रेन भोपाल से हर रात 2:15 बजे प्रस्थान करेगी और उज्जैन से रात 9:00 बजे वापसी होगी जो भोपाल रेलवे स्टेशन रात 1:05 बजे तक आगमन होगी। Bhopal News
Sawan Special Train 2025: यह स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 09313 के तहत चलाई जा रही है। सावन के विशेष अवसर पर यह कदम यात्रियों की सुविधा और भीड़ को देखते हुए उठाया गया है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह विशेष ट्रेन सेवा शुरू की गई है ताकि भक्त बिना किसी परेशानी के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकें। Bhopal News