Sakti News: छत्तीसगढ़ में शराब पीने के बाद दो युवकों की मौत, गांव में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Sakti News: छत्तीसगढ़ में शराब पीने के बाद दो युवकों की मौत, गांव में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस Sakti liquor deaths

Sakti News: छत्तीसगढ़ में शराब पीने के बाद दो युवकों की मौत, गांव में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Sakti News/Image Source: IBC24


Reported By: Netram Baghel,
Modified Date: September 15, 2025 / 08:08 pm IST
Published Date: September 15, 2025 8:08 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शराब पीने के बाद दो युवकों की मौत,
  • नकली शराब से मौत की आशंका,
  • जांच में जुटी पुलिस, गांव में सनसनी,

सक्ती: Sakti News: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के करही गांव में शराब पीने के बाद दो युवकों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद से पूरे गांव में खलबली मच गई है। बताया जा रहा है कि आज दोपहर लगभग 12 बजे करही गांव के मनोज कश्यप और सूरज यादव ने देशी शराब का सेवन किया। शराब पीने के कुछ ही समय बाद दोनों की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वे बेहोश हो गए।

Read More : अपनी ही बहू पर बिगड़ी दो जेठों की नियत, पति के बाहर जाते ही मिलकर मिटाते थे हवस, अब ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Sakti News: परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए सारंगढ़ अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। मौत के बाद दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सारंगढ़ भेजा गया है। घटना की सूचना मिलने पर सारंगढ़ थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जीरो में दर्ज करते हुए जांच के लिए बिर्रा पुलिस को सौंप दिया है। बिर्रा पुलिस और चांपा एसडीओपी ने जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर दोनों युवक बेहोश हुए थे वहां से देशी शराब की एक शीशी बरामद हुई है जिसे परिजन अपने साथ अस्पताल लेकर गए थे।

 ⁠

Read More : जॉब के लिए डांटना पड़ा महंगा! बेटे ने अपने ही पिता को हथौड़ी से मारा, फिर गला रेतकर की हत्या

Sakti News: फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शराब कहां से खरीदी गई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी। गौरतलब है कि इससे पहले मार्च महीने में भी जांजगीर जिले में नकली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हुई थी। इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि नकली देशी शराब की बिक्री हो रही है जो लोगों की जान ले रही है। फिलहाल बिर्रा पुलिस और एसडीओपी द्वारा गांव में लोगों से पूछताछ कर जांच की जा रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।