Reported By: Vijendra Pandey
,Jabalpur Murder News/Image Source: IBC24
जबलपुर: Jabalpur Murder News: जबलपुर में एक बूढ़े पिता का केवल इतना कसूर था कि उसने अपने जवान बेटे को घर पर बैठे रहने की बजाय नौकरी या कोई काम करने की नसीहत दी थी। इसके बदले में बेटे ने अपने पिता के सिर पर हथौड़ी से वार किया और फिर उस्तरे से गला रेतकर उनकी हत्या कर दी। यह सनसनीखेज मामला सामने आया है जबलपुर में सिक्ख संगत के प्रवचनकर्ता अजीत सिंह के साथ हुए इस दर्दनाक हत्याकांड का।
Read More : अपनी ही बहू पर बिगड़ी दो जेठों की नियत, पति के बाहर जाते ही मिलकर मिटाते थे हवस, अब ऐसे हुआ मामले का खुलासा
Jabalpur Murder News: एक पिता अपनी औलाद के लिए क्या कुछ नहीं करता। अपनी मेहनत और संघर्ष से वह अपने बच्चों को पढ़ाता-लिखाता है ताकि वे जीवन में आगे बढ़ सकें। वह सोचता है कि उसकी औलाद उसके बूढ़े दिनों की सहारा बनेगी। इसलिए पिता प्यार भी करता है और फटकार भी देता है। लेकिन कभी-कभी यह फटकार ही एक पिता के लिए जानलेवा साबित हो जाती है। जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र के मदर टेरेसा नगर में 82 वर्षीय अजीत सिंह अपने 45 वर्षीय बेटे के साथ रहते थे। बीती 12 सितंबर की रात पड़ोसियों ने घर से बदबू आने की शिकायत की थी। घर का दरवाजा बाहर से बंद था। पुलिस जब पहुंची और दरवाजा तोड़ा तो अजीत सिंह की खून से लथपथ लाश पड़ी मिली। उनके बेटे अमरजीत का घर से कोई अता-पता नहीं था जिस पर पुलिस ने शक किया।
Read More : श्योपुर में खाद के लिए हंगामा! किसानों ने जमकर किया पथराव, ताला लगाकर भागे कर्मचारी, अफसर मौके पर पहुंचे
Jabalpur Murder News: जबलपुर एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया की हमने अमरजीत की तलाश शुरू की जो रेलवे स्टेशन पर मिला। पूछताछ में उसने बताया कि उसके पिता उसे नौकरी या काम करने का ताना देते थे। इसी ताने से तंग आकर उसने पिता की हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। पैंतालीस वर्ष की उम्र में भी बेटे ने नौकरी करने की सलाह को ताना समझा और अपने पिता का कत्ल कर दिया। यह घटना समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी है। ऐसे अपराध की कोई माफी नहीं हो सकती।