Samsung AR Glasses Launch Date: एक तीर से दो निशाना मारने की तैयारी में सैमसंग.. चश्मे में मिलेंगे कैमरा से पेमेंट तक कई एडवांस फीचर्स, जानें कब होगा लॉन्च

Samsung AR Glasses Launch Date: एक तीर से दो निशाना मारने की तैयारी में सैमसंग.. चश्मे में मिलेंगे कैमरा से पेमेंट तक कई एडवांस फीचर्स

  •  
  • Publish Date - December 6, 2024 / 10:34 AM IST,
    Updated On - December 6, 2024 / 10:35 AM IST

Samsung AR Glasses Launch Date। Photo Credit: @BlogNT

Samsung AR Glasses Launch Date: ज्यादातर लोग दूर और पास चीजें साफ नहीं दिखने पर चश्मा लगाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी  सुना है कि अब चश्में से भी फोटो क्लिक करने और पेमेंट करने जैसी सुविधा मिल सकती है। आज हम आपको Samsung के एक ऐसे चश्में के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें कैमरा से पेमेंट तक कई एडवांस फीचर्स दिए जाएंगे। बता दें कि, Samsung ने AR मार्केट में अपने कदम बढ़ाने की पुष्टि कर दी है और इसके प्रोटोटाइप को 2025 की शुरुआत में Galaxy Unpacked इवेंट में पेश किया जाएगा।

Read More: #IBC24MINDSUMMIT: जनता की बात…जिम्मेदारों से सीधा संवाद, IBC24 के महामंच पर लगेगी संतों से लेकर राजनेताओं की जमघट

Samsung AR Glasses Price in India

Samsung AR Glasses की कीमत को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी कीमत Meta के डिवाइस (लगभग ₹35,000) के आसपास हो सकती है। Samsung AR Glasses के आने से स्मार्ट ग्लास मार्केट में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। 2025 में Galaxy Unpacked इवेंट का इंतजार इस प्रोडक्ट के साथ और रोमांचक हो गया है।

Read More: Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala Wedding Photos: शादी के बंधन में बंधे नागा-शोभिता, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कपल की खूबसूरत तस्वीरें 

Samsung AR Glasses Expected Features 

लंबे समय से चल रही अफवाहों और रिपोर्ट्स के बाद Samsung के ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) ग्लास को लेकर एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। इस डिवाइस में कुछ बेहद खास फीचर्स शामिल होने की उम्मीद है, जो इसे स्मार्ट ग्लास मार्केट में एक मजबूत प्रतियोगी बना सकते हैं। Samsung इस डिवाइस को विकसित करने के लिए Qualcomm और Google जैसी कंपनियों के साथ काम कर रहा है। यह साझेदारी प्रोडक्ट के परफॉर्मेंस और इंटीग्रेशन को बेहतर बनाने में मदद करेगी। Samsung AR Glasses को सिर्फ एक स्टाइलिश डिवाइस नहीं, बल्कि वर्क, पेमेंट और इंटरेक्शन जैसे टास्क के लिए तैयार किया गया है। जेस्चर और फेशियल रिकग्निशन के साथ पेमेंट इंटीग्रेशन इसे यूजर्स के लिए एक रोजमर्रा का उपयोगी डिवाइस बना सकता है। आइए जानते हैं इसके संभावित फीचर्स के बारे में..

Read More: Pushpa 2 Online Leaked: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ऑनलाइन लीक, रिलीज के कुछ घंटों बाद ही इन वेबसाइट पर आई फिल्म

Samsung AR Glasses Specifications

जेस्चर और फेशियल रिकग्निशन: यूजर्स हाथों के इशारों और चेहरे की पहचान के जरिए AR ग्लास को नियंत्रित कर सकेंगे।

कैमरा और वीडियो रिकॉर्डिंग: इस चश्में में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा, जो फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए सक्षम होगा।

ऑनलाइन पेमेंट इंटीग्रेशन: इस ग्लास में Google Gemini AI असिस्टेंट के साथ क्यूआर कोड स्कैनिंग और ऑनलाइन पेमेंट का फीचर मिलेगा।

डिस्प्ले : Samsung के इस ग्लास को बिना डिस्प्ले के पेश किए जाने की उम्मीद है, ताकि इसे हल्का और कॉम्पैक्ट बनाया जा सके। Meta के AR ग्लास में डिस्प्ले है, लेकिन Samsung का यह कदम इसे डेली-यूज के लिए अधिक उपयोगी और स्टाइलिश बना सकता है। वजन लगभग 50 ग्राम होगा, जो Meta Ray-Ban ग्लास के बराबर है।

बैटरी लाइफ: AR Glasses में 155mAh की बैटरी दी जाएगी, जो लंबे समय तक इस्तेमाल तर चलेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp