UP Home Guard Exam Date: होमगार्ड के 41424 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तारीख घोषित, जानें कब और कितने शिफ्ट में होंगे एग्जाम, देखें आधिकारिक नोटिस

UP Home Guard Exam Date: होमगार्ड के 41424 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तारीख घोषित, जानें कब और कितने शिफ्ट में होंगे एग्जाम, देखें आधिकारिक नोटिस

  •  
  • Publish Date - December 23, 2025 / 12:12 PM IST,
    Updated On - December 23, 2025 / 12:12 PM IST

UP Home Guard Exam Date/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • होमगार्ड के 41,424 पदों पर सीधी भर्ती
  • 25 से 27 अप्रैल तक होगी लिखित परीक्षा
  • 25.30 लाख अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

लखनऊ: UP Home Guard Exam Date:  उत्तर प्रदेश में होमगार्ड के 41,424 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया तेज हो गई है। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। बोर्ड के अनुसार लिखित परीक्षा 25 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी।

होमगार्ड के 41,424 पदों पर सीधी भर्ती (UP Home Guard recruitment)

इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। बोर्ड को 25.30 लाख से अधिक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए परीक्षा को 3 दिनों में 6 पालियों में आयोजित करने की तैयारी की गई है। जानकारी के मुताबिक परीक्षा पूरी तरह ऑफलाइन मोड में कराई जाएगी। यह OMR शीट पर आधारित 100 अंकों की लिखित परीक्षा होगी।

25 से 27 अप्रैल तक होगी लिखित परीक्षा (UP Home Guard written exam)

UP Home Guard Exam Date:  परीक्षा को पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाने की संभावना है। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा से संबंधित नवीनतम जानकारी, प्रवेश पत्र और अन्य जरूरी निर्देशों के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट देखते रहें।

यह भी पढ़ें

 

यूपी होमगार्ड भर्ती 2025 (UP Home Guard Recruitment) की लिखित परीक्षा कब होगी?

A1. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अनुसार होमगार्ड भर्ती की लिखित परीक्षा 25 अप्रैल से 27 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की जाएगी।

यूपी होमगार्ड भर्ती परीक्षा (UP Home Guard Exam) किस प्रकार की होगी?

A2. यह परीक्षा पूरी तरह ऑफलाइन मोड में OMR शीट पर आधारित होगी। लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी और इसे 3 दिनों में 6 पालियों में कराया जाएगा।

यूपी होमगार्ड भर्ती 2025 (UP Home Guard Vacancy) में कितने पद और कितने आवेदन आए हैं?

A3. इस भर्ती में कुल 41,424 रिक्त पद हैं और इसके लिए 25.30 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।