UP Home Guard Exam Date/Image Source: IBC24
लखनऊ: UP Home Guard Exam Date: उत्तर प्रदेश में होमगार्ड के 41,424 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया तेज हो गई है। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। बोर्ड के अनुसार लिखित परीक्षा 25 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी।
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। बोर्ड को 25.30 लाख से अधिक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए परीक्षा को 3 दिनों में 6 पालियों में आयोजित करने की तैयारी की गई है। जानकारी के मुताबिक परीक्षा पूरी तरह ऑफलाइन मोड में कराई जाएगी। यह OMR शीट पर आधारित 100 अंकों की लिखित परीक्षा होगी।
UP Home Guard Exam Date: परीक्षा को पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाने की संभावना है। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा से संबंधित नवीनतम जानकारी, प्रवेश पत्र और अन्य जरूरी निर्देशों के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट देखते रहें।