होटल में Sex racket : आपत्ति जनक हालत में मिले तीन जोड़े, सेक्स वर्धक दवाइयां भी बरामद

Sex racket in hotel: आज होटल पर कार्यवाही करते हुए तीन जोड़े आपत्ति जनक अवस्था में पाई गईं। होटल से आपत्ति जनक सामान एवं सेक्स वर्धक दवाइयां भी बरामद हुई हैं।

  •  
  • Publish Date - March 30, 2025 / 07:54 PM IST,
    Updated On - March 30, 2025 / 07:54 PM IST
HIGHLIGHTS
  • मुखबिर के द्वारा होटल में चल रहे देह व्यापार की सूचना
  • एक महिला शादी शुदा एक विधवा तथा एक कुंवारी लड़की
  • होटल ग्रेट गैलेक्सी में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

दतिया: Sex racket in hotel, दतिया की कोतवाली पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए होटल ग्रेट गैलेक्सी में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। कोतवाली थाना प्रभारी धीरेन्द्र मिश्रा को मुखबिर के द्वारा होटल में चल रहे देह व्यापार की सूचना दी।

read more:  द्वीपीय देश टोंगा के नजदीक 7.1 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी मिश्रा मय बल के वहां पहुंचे । तीन अलग अलग कमरों से 3 युवती एवं 3 युवकों को आपत्ति जनक अवस्था में गिरफ्तार किया। जिसमें दो युवक दतिया एवं एक युवक करैरा का निवासी है। महिलाओं में एक महिला शादी शुदा एक विधवा तथा एक कुंवारी लड़की है।

धीरेंद्र मिश्रा थाना प्रभारी कोतवाली ने आईबीसी24 को बताया कि होटल में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी। आज होटल पर कार्यवाही करते हुए तीन जोड़े आपत्ति जनक अवस्था में पाई गईं। होटल से आपत्ति जनक सामान एवं सेक्स वर्धक दवाइयां भी बरामद हुई हैं।

read more: चैटजीपीटी पर जिब्ली शैली वाली तस्वीरों की भारी मांग से पैदा हुआ व्यवधान