#SarkaronIBC24: बस्तर की धरती से शाह की ‘हुंकार’, नक्सलवाद पर फिर दोहराया ‘संकल्प’ !..देखें
Amit Shah Bastar visit: नवरात्रि के मौके पर माई दंतेश्वरी के दर्शन के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद के खात्मे को लेकर अपना संकल्प फिर दोहराया..मंदिर दर्शन के बाद बस्तर पंडुम के समापन समारोह में शामिल हुए
Amit Shah Bastar visit, image source: ibc24
- अमित शाह ने नक्सलवाद के खात्मे को लेकर अपना संकल्प फिर दोहराया
- पूरा बस्तर लाल आतंक से मुक्त होने की कगार पर
Amit Shah Bastar visit; रायपुर: 31 मार्च 2026..नक्सलवाद के खात्मे की यही अंतिम डेडलाइन है.. इस तारीख के बाद बस्तर में शांति, खुशहाली और विकास की नई गाथा लिखी जाएगी…बस्तर की समृद्ध जनजाति को पूरी दुनिया से परिचित कराने के लिए आयोजित बस्तर पंडुम समापन समारोह में बिना लाग लपेट सीधे-सीधे नक्सलवाद पर प्रहार किया..और अपने संकल्प को दोहराया…बस्तर से लेकर रायपुर तक शाह का शो चला..इस दौरान उन्होंने एक बार फिर दो टूक चेतावनी दी कि..डबल इंजन सरकार नक्सलवाद के ताबूत पर अंतिम कील ठोकने के लिए पूरी तरह तैयार है….
नवरात्रि के मौके पर माई दंतेश्वरी के दर्शन के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद के खात्मे को लेकर अपना संकल्प फिर दोहराया..मंदिर दर्शन के बाद बस्तर पंडुम के समापन समारोह में शामिल हुए..मंच से गृहमंत्री ने कहा कि मैं दंतेश्वरी मां का आशीर्वाद लेकर आया हूं कि अगले साल चैत्र नवरात्रि तक बस्तर से लाल आतंक समाप्त हो जाएगा..इस मौके पर शाह ने एक फिर दावा किया कि.. पूरा बस्तर लाल आतंक से मुक्त होने की कगार पर हैं..और बस्तर अब भय नहीं बल्कि भविष्य का पर्याय बनने की राह पर है..
एक तरफ केंद्रीय गृहमंत्री ने नक्सलियों को फिर से दो टूक संदेश दिया तो..तो दूसरी तरफ नक्सलियों को न सिर्फ भाई कहकर संबोधित किया..बल्कि उनसे हथियार डालने की विनती की..
read more: ‘सेक्सटॉर्शन’ में लिप्त साइबर अपराधियों को बैंक खाते उपलब्ध कराने के चार आरोपी गिरफ्तार
इधर शाह ने नक्सलियों को जैसे ही भाई कहकर संबोधित किया.. तो पूर्व सीएम भूपेश बघेल X पर तंज कसा…जिन्होंने हथियार उठा रखे हैं, वो ‘नक्सली’ भाई कैसे हो सकते हैं?…. ‘नक्सली’ और ‘भाई’ दोनों एक साथ नहीं हो सकते. जब तक लोकतंत्र, संविधान में आस्था नहीं है.. हाथों में हथियार हैं, वो सिर्फ़ नक्सली हैं..
एक तरफ कांग्रेस ने अमित शाह को नक्सलियों को भाई कहने पर घेरा..तो अमित शाह ने बस्तर राजा प्रवीणचंद्र भंजदेव को याद करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा..
जाहिर है.. मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद के खात्मे की डेडलाइन है..ऐसे में बस्तर पंडुम के समापन पर पहुंचे अमित शाह ने बस्तरिया संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े ऐलान किए…

Facebook



