International Yoga Day 2025: राज्यभर में ’’योग संगम-हरित योग’’ थीम पर होगा विशेष आयोजन, सीएम साय, राज्यपाल सहित ये दिग्गज होंगे मुख्य अतिथि

International Yoga Day 2025: अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को राज्यभर में ’’योग संगम-हरित योग’’ थीम पर आधारित होगा विशेष आयोजन।

Edited By :  
Modified Date: June 20, 2025 / 05:19 PM IST
,
Published Date: June 20, 2025 3:10 pm IST
International Yoga Day 2025: राज्यभर में ’’योग संगम-हरित योग’’ थीम पर होगा विशेष आयोजन, सीएम साय, राज्यपाल सहित ये दिग्गज होंगे मुख्य अतिथि
HIGHLIGHTS
  • 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी
  • राज्यभर में ’’योग संगम-हरित योग’’ थीम पर आधारित होगा विशेष आयोजन

International Yoga Day 2025: रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला मुख्यालयों से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक 21 जून को इस बार ’’योग संगम-हरित योग’’ थीम पर सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित होगा। जिला मुख्यालयों में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास के कार्यक्रम में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्रीय राज्य मंत्री, उपमुख्यमंत्री द्वय, मंत्रीगण, सांसद एवं विधायकगण मुख्य अतिथि होंगे।

Read More: CG News: पहली बार राजधानी पहुंचे बीजापुर के सुदूर गांवों के युवा, सीएम विष्णुदेव साय से आत्मीय मुलाकात कर रखी अपनी बात 

छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिला मुख्यालयों में आयोजित होने वाले सामूहिक योगाभ्यास में मुख्य अतिथि नामांकित किया गया है। राज्यपाल रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में 21 जून को राजधानी रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित होगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य में जशपुर जिले के रणजीता स्टेडियम में सुबह 7 बजे सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन होगा।

Read More: Dhamtari School Result 2025: 10वीं में सिर्फ 8 छात्र पास, 23% रिजल्ट पर फूटा गुस्सा! पालकों ने स्कूल में जड़ा ताला, टीचरों पर लापरवाही के आरोप

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े करेंगी। उपमुख्यमंत्री अरूण साव जिला मुख्यालय मुंगेली तथा उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा कबीरधाम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंग। इसी तरह राजनांदगांव में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, बलरामपुर-रामानुजगंज में मंत्री रामविचार नेताम, बेमेतरा में मंत्री दयालदास बघेल, नारायणपुर में मंत्री केदार कश्यप, कोरबा में मंत्री लखनलाल देवांगन, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, रायगढ़ में मंत्री ओ.पी.चौधरी, गरियाबंद में मंत्री टंकराम वर्मा शामिल होंगे।

Read More: Korba Liquor Destruction Video: 16 लाख की शराब पर चला बुलडोजर! सालों से थानों में पड़ी थी जप्त, पुलिस ने 9910 लीटर अवैध माल किया नष्ट

इधर, बलौदाबाजार-भाटापारा में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, दुर्ग में सांसद विजय बघेल, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई में सांसद संतोष पाण्डेय, सरगुजा में सांसद चिन्तामणी महाराज, महासमुंद में सांसद रूपकुमारी चौधरी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में सांसद राधेश्याम राठिया, जांजगीर-चांपा में सांसद कमलेश जांगड़े, सुकमा में सांसद महेश कश्यप, कांकेर में सांसद भोजराज नाग, सक्ती में सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य अतिथि होंगे।

Read More: Monsoon Health Tips: बदलते मौसम में आपकी सेहत का ख्याल रखेगा ये खास ड्रिंक, रोजाना पीने से मिलेंगे कई फायदे 

बिलासपुर में विधायक अमर अग्रवाल, बीजापुर में विधायक आशाराम नेताम, धमतरी में विधायक अजय चंद्राकर, बस्तर में विधायक किरण सिंह देव, कोरिया में विधायक भैयालाल राजवाड़े, सूरजपुर में विधायक रेणुका सिंह, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में विधायक गुरू खुशवंत साहेब, दंतेवाड़ा में विधायक चैतराम अटामी, बालोद में विधायक ललित चन्द्राकर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची और कोण्डागांव में विधायक नीलकंठ टेकाम मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे।