Korba Liquor Destruction Video: 16 लाख की शराब पर चला बुलडोजर! सालों से थानों में पड़ी थी जप्त, पुलिस ने 9910 लीटर अवैध माल किया नष्ट

16 लाख की शराब पर चला बुलडोजर! सालों से थानों में पड़ी थी जप्त..Korba Liquor Destruction Video: Bulldozer ran on liquor worth 16 lakhs

  • Reported By: dhiraj dubay

    ,
  •  
  • Publish Date - June 20, 2025 / 02:55 PM IST,
    Updated On - June 20, 2025 / 02:55 PM IST

Korba Liquor Destruction Video | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • "कोरबा में 9910 लीटर जब्त शराब का नस्तीकरण,
  • 16.84 लाख की देसी-विदेशी शराब पुलिस ने किया नष्ट,
  • SP बोले– स्वच्छता हमारी प्राथमिकता,

कोरबा: Korba Liquor Destruction Video: कोरबा जिले के विभिन्न थाना-चौकियों में वर्षों से जप्त पड़ी शराब का आज पुलिस लाइन कोरबा में विधिवत नस्तीकरण किया गया। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में जिले के सभी 23 थाना व चौकी प्रभारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई।

Read More : Chhattisgarh Naxal Encounter: माओवादियों का शीर्ष नेतृत्व ढेर, अब बस्तर में 45 से घटकर बचे सिर्फ 15 बड़े लीडर, IG सुंदरराज बोले- आत्मसमर्पण ही आखिरी रास्ता

Korba Liquor Destruction Video: 2014 से 2025 के बीच दर्ज कुल 1866 प्रकरणों में जप्त की गई कुल 9910 लीटर शराब को नष्ट किया गया जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 16.84 लाख रुपए बताई गई है। नष्ट की गई शराब में देसी, विदेशी ब्रांड्स के अलावा अवैध रूप से तैयार की गई महुआ शराब भी शामिल थी।

Read More : Ratlam College Students Protest: पेपर बने अच्छे, फिर भी 100 से ज्यादा छात्राओं को मिले 0 नंबर! यूनिवर्सिटी की लापरवाही पर फूटा स्टूडेंट्स का गुस्सा

Korba Liquor Destruction Video: यह नस्तीकरण कार्यवाही जिला प्रशासन, पर्यावरण विभाग और आबकारी विभाग की निगरानी और उपस्थिति में पारदर्शी तरीके से की गई। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि यह कदम थाना परिसरों की साफ-सफाई, पर्यावरण संरक्षण तथा अव्यवस्थित जब्ती सामग्री के समुचित निपटान के उद्देश्य से उठाया गया है। थानों में वर्षों से जप्त सामग्रियों का निस्तारण आवश्यक था। इससे न केवल स्थान की व्यवस्था बेहतर होगी बल्कि पर्यावरण के दृष्टिकोण से भी यह एक सकारात्मक कदम है।

कोरबा शराब नस्तीकरण 2025 में कितनी शराब नष्ट की गई?

कोरबा शराब नस्तीकरण 2025 के अंतर्गत कुल 9910 लीटर शराब नष्ट की गई, जो विभिन्न थानों में वर्षों से जब्त की गई थी।

कोरबा शराब नस्तीकरण 2025 में शराब की अनुमानित कीमत कितनी थी?

कोरबा शराब नस्तीकरण 2025 में नष्ट की गई शराब की बाजार कीमत लगभग 16.84 लाख रुपये आंकी गई है।

कोरबा शराब नस्तीकरण 2025 की प्रक्रिया किसकी निगरानी में हुई?

यह कोरबा शराब नस्तीकरण 2025 की प्रक्रिया जिला प्रशासन, पर्यावरण विभाग, और आबकारी विभाग की निगरानी में संपन्न हुई।

कोरबा शराब नस्तीकरण 2025 का उद्देश्य क्या था?

कोरबा शराब नस्तीकरण 2025 का उद्देश्य थानों की साफ-सफाई, स्थान की व्यवस्था, और पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित करना था।

क्या अवैध महुआ शराब भी नष्ट की गई?

हाँ, कोरबा शराब नस्तीकरण 2025 में अवैध रूप से तैयार की गई महुआ शराब को भी नष्ट किया गया।