SSC Constable recruitment fraud: SSC आरक्षक भर्ती फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, BSF ने 9 आरोपियों को पुलिस के हवाले किया

SSC constable recruitment fraud: BSF और पुलिस की इस कार्रवाई से भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी करने वाले अन्य लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है। मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

SSC Constable recruitment fraud: SSC आरक्षक भर्ती फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, BSF ने 9 आरोपियों को पुलिस के हवाले किया

SSC constable recruitment fraud

Modified Date: February 4, 2025 / 11:59 pm IST
Published Date: February 4, 2025 11:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • फर्जीवाड़ा ऑनलाइन लिखित परीक्षा के दौरान किया गया
  • ऑनलाइन परीक्षा में गड़बड़ी कर कुछ अभ्यर्थी चयनित हुए
  • BSF अधिकारियों को अनियमितताओं का शक हुआ

ग्वालियर: SSC constable recruitment fraud, BSF (सीमा सुरक्षा बल) ने SSC आरक्षक भर्ती में फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए 9 परीक्षार्थियों को बिलौआ थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। यह फर्जीवाड़ा ऑनलाइन लिखित परीक्षा के दौरान किया गया था, लेकिन ज्वाइनिंग के समय पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के रहने वाले हैं।

फर्जीवाड़े का खुलासा

BSF में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा कराई गई भर्ती प्रक्रिया के दौरान फर्जीवाड़े का मामला सामने आया। जांच में यह पता चला कि ऑनलाइन परीक्षा में गड़बड़ी कर कुछ अभ्यर्थी चयनित हुए थे। जब इनकी ज्वाइनिंग की प्रक्रिया शुरू हुई, तब BSF अधिकारियों को अनियमितताओं का शक हुआ। इसके बाद गहन जांच के दौरान फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई, और आरोपी अभ्यर्थियों को पकड़कर बिलौआ थाना पुलिस को सौंप दिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

SSC constable recruitment fraud, गिरफ्तार किए गए अभ्यर्थियों के नाम और पते इस प्रकार हैं:

 ⁠

पवन गुर्जर – ग्राम रूपपुर, फतेहाबाद, आगरा (उत्तर प्रदेश)
संदीप कुमार – ग्राम मजीपुर, तहसील इगलश, जिला अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश)
संदीप – ग्राम साँवलियापुरा, तहसील राजाखेड़ा, जिला धौलपुर (राजस्थान)
दलवीर सिंह – ग्राम कचपुरा, हिमायूपुर, फतेहाबाद, आगरा (उत्तर प्रदेश)
रामदास – ग्राम भानपुर, तहसील मुरैना, जिला मुरैना (मध्य प्रदेश)
अजय राजावत – वार्ड क्रमांक 26, गणेशपुरा, मुरैना (मध्य प्रदेश)
आकाश – नियर बालाजी मंदिर, एफएस मेडिकल कॉलेज रोड, सिकोआबाद, जिला फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश)
अनिल कुमार – माता का पुरा, तहसील अंबाह, जिला मुरैना (मध्य प्रदेश)
परवेंद्र उर्फ छोटू गुर्जर – नथौली, तहसील राजाखेड़ा, जिला धौलपुर (राजस्थान)

पुलिस जांच जारी

बिलौआ थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह भी जांच की जा रही है कि क्या इस फर्जीवाड़े के पीछे कोई बड़ा गिरोह सक्रिय है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गड़बड़ी में और कौन-कौन शामिल हैं और यह कैसे अंजाम दिया गया।

BSF और पुलिस की इस कार्रवाई से भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी करने वाले अन्य लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है। मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

read more: Bhopal Crime News: स्कूल टीचर से तंग छात्रा ने की आत्महत्या!.. परिजनों ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा, आरोपी ने की थी ये हरकत

read more: MP news: पांढुर्णा के पूर्व BJP विधायक मारोतराव खवसे का निधन, कल पारडी में अंतिम संस्कार


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com