Chhattisgarh Govt Officers Transfer-Posting Order || Image By- IBC24 News
रायपुर: CG IAS and SAS transfer news छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के दो आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेर बदल किया है। जिसमें से रजत कुमार सामान्य प्रशासन विभाग का सचिव बनाया गया है। वहीं मुकेश कुमार बंसल को सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।
इनके साथ ही सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के कई अफसरों के तबादला आदेश जारी किए हैं। जारी सूची के अनुसार विनायक शर्मा को MCB जिले का अपर कलेक्टर बनाया गया है। वहीं ममता यादव बिलासपुर जिले की संयुक्त कलेक्टर बनी हैं।
read more: Lakhimpur Kheri, Uttar Pradesh : जमीन विवाद को लेकर व्यापारी की बेरहमी से पिटाई | देखिए Video
CG IAS and SAS transfer news इसी प्रकार माधुरी सोम ठाकुर को कोरबा जिले की संयुक्त कलेक्टर , स्निग्धा तिवारी को जांजगीर चांपप की संयुक्त कलेक्टर, अशोक कुमार मार्बल को सारंगढ़-बिलाईगढ़ की डिप्टी कलेक्टर और गीता रायस्त, उपायुक्त राजस्व- संभागीय आयुक्त ऑफिस बस्तर संभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
read more: छत्तीसगढ़ की 1460 ग्राम पंचायतों में 24 अप्रैल से शुरू होगी नकद भुगतान की सुविधा