CG Congress news: कांग्रेस नेतृत्व और संगठन के खिलाफ बयानबाजी पड़ेगी भारी, दिल्ली पहुंचे बैज…जानें अब किसकी बारी?

deepak baij delhi tour: गरीय निकाय का चुनाव परिणाम आने के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज पहली बार दिल्ली गए हैं। वहां पर प्रदेश प्रभारी और संगठन के प्रमुख पदाधिकारी से मिलेंगे।

  •  
  • Publish Date - March 9, 2025 / 05:21 PM IST,
    Updated On - March 9, 2025 / 05:21 PM IST
HIGHLIGHTS
  • चुनाव परिणाम आने के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज पहली बार दिल्ली गए
  • कुछ सख्त निर्णय ले सकती है पार्टी हाई कमान

रायपुर: deepak baij delhi tour, नगरीय निकाय चुनाव के बाद कांग्रेस के नेतृत्व और संगठन के खिलाफ बयानबाजी करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं पर गाज गिर सकती है। नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने नेतृत्व पर सवाल उठाए उठाए थे। नगरीय निकाय का चुनाव परिणाम आने के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज पहली बार दिल्ली गए हैं। वहां पर प्रदेश प्रभारी और संगठन के प्रमुख पदाधिकारी से मिलेंगे।

कुछ दिन पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने नेतृत्व पर सीधा सीधा आरोप लगा दिया था कि पैसा लेकर टिकट दी गई है। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा था कि लेनदेन करके विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने वालों को कांग्रेस प्रवेश करा दिया गया है। उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि अगर नेतृत्व परिवर्तन नहीं हुआ तो वो राजीव भवन जाना बंद कर देंगे।

deepak baij delhi tour, इसी तरह नेतृत्व परिवर्तन की बात होने पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने भी आदिवासी नेतृत्व की बात करते हुए पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव के खिलाफ बयानबाजी की थी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इसे गंभीरता से लेते हुए कुलदीप चुनाव जुनेजा को नोटिस जारी किया था। संगठन ने इस पर कार्यवाही का फैसला प्रदेश अध्यक्ष के पास सुरक्षित रखा है। टिकट नहीं मिलने से नाराज कुछ पूर्व पार्षद के निर्दलीय चुनाव लड़ने और पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करने पर उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है।

सख्त निर्णय ले सकती है हाई कमान

नगरीय निकाय का चुनाव परिणाम आने के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज पहली बार दिल्ली गए हैं। वहां पर प्रदेश प्रभारी और संगठन के प्रमुख पदाधिकारी से मिलेंगे। शुक्रवार को दिल्ली गए दीपक बैज की अब तक किसी भी वरिष्ठ नेता से मुलाकात नहीं हुई है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट से मुलाकात कर वे इस पूरे मामले की रिपोर्ट देंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इस मामले में पार्टी हाई कमान कुछ सख्त निर्णय ले सकती है।

deepak baij delhi tour, इधर बैज के दिल्ली दौरे को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की दशा-दिशा सब खराब है। कांग्रेस अब जनता से दूर हो चुकी है। कांग्रेस ने जनहित को मुद्दा नहीं बनाया। कांग्रेस नेता एक ही परिवार की चाकरी करते हैं। अब कुछ भी कर ले कांग्रेस का कुछ होने वाला नहीं है।

read more:  आधुनिक तकनीक से लैस करने के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलेगा प्रशिक्षण

read more: आईफा 2025 : राज मंदिर सिनेमा में ‘शोले’ की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुए रमेश सिप्पी