तांत्रिक ने भूत प्रेत का साया बताकर नाबालिग को रात में बुलाया, फिर खेत में ले जाकर किया गंदा काम, पुलिस ने अब तक नहीं दर्ज की FIR

Tantrik raped minor girl: बीमारी के कारण पीड़िता के पिता उसे गांव के अजय पाल के पास ले गए। अजय ने कहा कि लड़की पर भूत-प्रेत का साया है। इलाज के लिए रात में रुकने को कहा।

  •  
  • Publish Date - May 2, 2025 / 11:39 PM IST,
    Updated On - May 2, 2025 / 11:43 PM IST
HIGHLIGHTS
  • नाबालिग पीड़िता  के साथ दुष्कर्म
  • पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक के दफ्तर पहुंच लगाई न्याय की गुहार
  • पुलिस ने न तो प्राथमिकी दर्ज की और न ही नाबालिग का मेडिकल कराया

कानपुर देहात: Tantrik raped minor girl सूबे के मुखिया के शख्त निर्देश हैं कि महिला संबंधी अपराधों में तत्परता से कार्यवाही हो, लेकिन भोगनीपुर पुलिस अपनी अलग ही नियमावली बनाए हुए है। नाबालिग के साथ दुष्कर्म जैसे संगीन आरोप में पुलिस ने न तो FIR दर्ज़ की न उसका मेडिकल कराया।

दअरसल कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक तांत्रिक के द्वारा 14 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता हाथीपुर गांव स्थित एक ईंट भट्टे पर परिवार के साथ रहती है। बीमारी के कारण पीड़िता के पिता उसे गांव के अजय पाल के पास ले गए। अजय ने कहा कि लड़की पर भूत-प्रेत का साया है। इलाज के लिए रात में रुकने को कहा। तांत्रिक रात में पीड़िता को पूजा के बहाने खेत में ले गया।

नाबालिग पीड़िता  के साथ दुष्कर्म

पिता को दूर बैठने को कहकर नाबालिग के साथ अश्लील हरकतें की। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने परिवार पर तांत्रिक क्रिया से मौत की धमकी दी। इसके बाद उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद डरी-सहमी पीड़िता ने 17 मार्च को अपनी भाभी को आपबीती सुनाई। परिवार भोगनीपुर थाने पहुंचा। लेकिन पुलिस ने न तो प्राथमिकी दर्ज की और न ही नाबालिग का मेडिकल कराया।

read more: Face To Face Madhya Pradesh: लव जिहाद का लावा..विपक्ष ने बोला धावा! लव जिहाद करने वालों को संरक्षण देने के आरोप में क्या सच्चाई है? देखिए पूरी रिपोर्ट

पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक के दफ्तर पहुंच लगाई न्याय की गुहार

पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने उल्टा परिवार को धमकाया। आरोपी के परिवार वाले राजीनामा के लिए दबाव बना रहें हैं, थाने में सुनवाई न होने के कारण पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक के दफ्तर पहुंच न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अधिकारी ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है, अब देखना ये है कि जिस थाने से उनको भगा दिया गया, अब उस थाने की पुलिस नाबालिक पीड़िता के साथ कैसे और क्या इंसाफ करेगी।

read more:  Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स के स्टॉक में भारी उछाल, 661 रुपये तक पहुंचा भाव, निवेशकों में दिखा उत्साह – NSE:TATAMOTORS, BSE:500570

read more:  शांडिल्य को हराकर सितवाल सीसीआई बिलियर्ड्स क्लासिक के सेमीफाइनल में पहुंचे