शांडिल्य को हराकर सितवाल सीसीआई बिलियर्ड्स क्लासिक के सेमीफाइनल में पहुंचे

शांडिल्य को हराकर सितवाल सीसीआई बिलियर्ड्स क्लासिक के सेमीफाइनल में पहुंचे

शांडिल्य को हराकर सितवाल सीसीआई बिलियर्ड्स क्लासिक के सेमीफाइनल में पहुंचे
Modified Date: May 2, 2025 / 10:41 pm IST
Published Date: May 2, 2025 10:41 pm IST

मुंबई, दो मई (भाषा) एशियाई बिलियर्ड्स चैंपियन ध्रुव सितवाला ने शुक्रवार को अशोक शांडिल्य को 4-0 से हराकर सीसीआई बिलियर्ड्स क्लासिक टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

दिन के दूसरे क्वार्टर फाइनल में ध्वज हरिया ने लौकिक पठारे के खिलाफ 1-2 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए चौथे, पांचवें और छठे दौर को भुनाते हुए अंतिम चार में जगह बनाई।

सितवाल ने  151-31,  151 -94 (79) 151-61, 151-141(95) जबकि हरिया ने 145 -151, 151-64,86 -150,150 -17, 150-39, 151-85 से जीत दर्ज की।

 ⁠

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में