Face To Face Madhya Pradesh: लव जिहाद का लावा..विपक्ष ने बोला धावा! लव जिहाद करने वालों को संरक्षण देने के आरोप में क्या सच्चाई है? देखिए पूरी रिपोर्ट
Love jihad in MP: लव जिहाद का लावा..विपक्ष ने बोला धावा! लव जिहाद करने वालों को संरक्षण देने के आरोप में क्या सच्चाई है? देखिए पूरी रिपोर्ट
Love jihad in MP | Photo Credit: IBC24
- मध्यप्रदेश में लव जिहाद पर लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं, जिससे माहौल गर्म है।
- विरोध में महिलाएं सड़कों पर उतरीं, "लव जिहाद मुर्दाबाद" और "फांसी दो" जैसे नारे लगाए।
- कांग्रेस और बीजेपी ने एक-दूसरे पर लव जिहाद को लेकर राजनीति करने के आरोप लगाए।
भोपाल: Love jihad in MP मप्र में इन दिनों लव जिहाद पर चर्चा आम है। सियासी गलियारों को भी इसने गर्म कर रखा है। रोज नए केस हो रहे हैं। बयान दिए जा रहे हैं, आरोप लग रहे हैं, विरोध हो रहा है। इस शोरोगुल के बीच रोज नए खुलासे भी हो रहे हैं। अब सवाल ये है कि लव जिहाद की मिस्ट्री सुलझेगी कैसे और इस पर हो रही है राजनीति क्या मामले को और ज्यादा तो नहीं उलझाएगी?
Love jihad in MP लव जिहाद के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन के लिए आज महिलाएं सड़क पर उतर आई है। बीच चौराहे ये महिलाएं लव जिहाद मुर्दाबाद के नारे लगा रही है और लव जिहादियों को गोली मारो और फांसी की सजा देने की मांग कर रही है। यानी हिन्दू समाज की बहन बेटियों ने लव जिहाद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, लेकिन इधर राजनीतिक गलियारों में लव जिहाद को लेकर फुल राजनीति हो रही है। पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा ने साफ कहा है कि लव जिहादियों को सफेदपोश नेताओं के गुर्गे फंडिंग कर रहे हैं।
कांग्रेस का ये साफ कहना है कि लव जिहाद के पीछे कोई फंडिंग कर रहा है और इनको टारगेट करना चाहिए। इसका जवाब बीजेपी ने ये कहते हुए दिया कि लगातार कार्रवाई हो रही है। सरकार ने इस मामले में एसआईटी भी गठित कर दिया है। जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
बीजेपी कांग्रेस को कह रही है कि वो तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है और कांग्रेस कह रही है कि लव जिहाद को सफेदपोश फंडिंग कर रहे हैं। यानी दोनों दलों को पता है कि लव जिहाद के पीछे कौन है? या फिर दोनों इस गंभीर मामले में राजनीति कर रहे हैं। जबकि होना तो ये चाहिए कि सड़क पर उतरी इन बहन बेटियों का साथ दोनों राजनीतिक दल दें।

Facebook



