Firing Live Video: बाइक सवार बदमाशों का आतंक… बीच रोड़ पर युवक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, घटना का लाइव वीडियो आया सामने
Firing Live Video: बाइक सवार बदमाशों का आतंक... बीच रोड़ पर युवक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, घटना का लाइव वीडियो आया सामने
Firing Live Video/ Image Credit: X Handle
- बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर की फायरिंग।
- बीच सड़क पर की फायरिंग।
- वायरल हुआ वीडियो।
नई दिल्ली। Firing Live Video: सोशल मीडिया में एक हैरान कर देने वाला सामने आया है। जहां हाईवे में जा रहे तीन बाइक सवारों को दूसरी बाइक से आए बदमाश ने गोली मार दी। इस घटना के लाइव वीडियो भी सामने आया है। जिसे देखकर हर कोई दहशत में है।
Firing Live Video: बता दें कि, इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि, तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर जा रहे हैं। उसी दौरान दूसरी बाइक में आए दो युवकों ने पीछे बैठे युवक को गोली मार दी। जिससे की वह चलती बाइक से नीचे गिर गया। गिनमत यह रही की युवक की जान बच गई। वहीं आरोपी युवकों ने रिटर्न लौटकर युवक पर एक के बाद फायरिंग करते रहे। इस दौरान घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल ये वीडियो कहा का यह अब तक पता नहीं चल पाया है।
बाइक से जा रहे हैं तीन युवको में पीछे से आ रहे बाइक सवार बदमाश ने पीछे बैठे युवक को मारी गली !!
वीडियो देखकर बाहर का लग रहा है, कहां का है पता नहीं, लेकिन है बहुत ही भयानक !!#ViralVideo #Soshalmidia pic.twitter.com/8d6IxGlVf0— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) June 18, 2025

Facebook



