Tabrez Rana on Bilawal Bhutto: ‘जितने बड़े इलाके का ये नेता है..उतना इलाका हमारे शहर में कुत्तों का होता है’, तबरेज राणा ने बिलावल भुट्टो को बता दी औकात

Tabrez Rana on Bilawal Bhutto : तबरेज ने कहा कि वे जितने बड़ी इलाके का नेता है उतना बड़ा इलाका हमारे शहर में कुत्तों का हुआ करता है। तबरेज का पूरा बनान आपन नीचे दिए गए वीडियो में सुन सकते हैं।

  •  
  • Publish Date - April 27, 2025 / 04:41 PM IST,
    Updated On - April 27, 2025 / 04:41 PM IST

Tabrez Rana on Bilawal Bhutto, image source: ANI

HIGHLIGHTS
  • नदी से हमारा पानी बहेगा या उनका ख़ून : बिलावल भुट्टो
  • बयान पर भारत में कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही

नईदिल्ली: Tabrez Rana on Bilawal Bhutto पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने भारत और सिंधु नदी को लेकर एक बयान दिया है। इस बयान पर भारत में कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। इसी बीच भारत के मशहूर शायर रहे मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा ने बिलावल की औकात दिखा दी है। तबरेज ने कहा कि वे जितने बड़े इलाके का नेता है उतना बड़ा इलाका हमारे शहर में कुत्तों का हुआ करता है। तबरेज का पूरा बयान आप नीचे दिए गए वीडियो में सुन सकते हैं।

बता दें कि बिलावल भुट्टो बीते शुक्रवार को एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे, यह रैली सिंध प्रांत के सुक्खर में आयोजित हुई। इस दौरान बिलावल भुट्टो ने भारत का ज़िक्र करते हुए कहा कि ‘या तो सिंधु नदी से हमारा पानी बहेगा या उनका ख़ून बहेगा।’

Tabrez Rana on Bilawal Bhutto बिलावल भुट्टो के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल समेत कई बड़े नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि बिलावल भुट्टो का बयान बेवकूफ़ी भरा है। ऐसे बयानों को सम्मान नहीं देना चाहिए, वहीं सीआर पाटिल ने कहा कि हम ‘ऐसी धमकी से नहीं डरते हैं।’

read more:  UP News: हर रोज पत्नी करती थी ऐसी डिमांड, गुस्से में आकर पति ने इन लोगों के साथ मिलकर दे दी ये खौफनाक सजा, पूरा मामला जान रह जाएंगे हैरान

बता दें कि बिलावल भुट्टो ने सुक्खर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने एक बार फिर सिंधु नदी पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में एक चरमपंथी हमला हुआ है, जिसका इल्ज़ाम पाकिस्तान पर लगाया जा रहा है। बिलावल भुट्टो ने पीएम मोदी को निशाना बनाते हुए कहा, “भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कमज़ोरी छिपाने के लिए झूठे आरोप लगाए हैं।”

बिलावल भुट्टो ने कहा, “मैं भारत से ये कहना चाहूंगा कि सिंधु नदी हमारी है और हमारी ही रहेगी। या तो इस नदी से हमारा पानी बहेगा या उनका ख़ून। ये संभव नहीं है कि एक दिन आप ये कहें कि सिंधु जल संधि आपको मंज़ूर नहीं है।” उन्होंने कहा, “ना तो इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंज़ूर किया जाएगा और ना ही पाकिस्तान में।”

read more: भारत में सांप्रदायिक दंगे भड़काना चाहते हैं आतंकवादी, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री ने किया एकजुट रहने का आह्वान

बिलावल भुट्टो ने यह भी कहा कि उन्होंने जिस तरह से सिंधु नदी के लिए पाकिस्तान में आवाज़ उठाई है और सरकार को इस बात पर राज़ी किया है कि अब नई नहरें नहीं बनाई जाएंगी, उसी तरह वे आगे भी संघर्ष करते रहेंगे। भुट्टो ने कहा, “पाकिस्तानी लोग बहादुर हैं और हम भारत के ख़िलाफ़ मज़बूती से खड़े रहेंगे। हमारी सेना सीमा पर मुंहतोड़ जवाब देगी।”