Kawasi Lakhma arrested: कांग्रेस की सरकार और उसके मुखिया ने कवासी लखमा को बलि का बकरा बनाया, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने किया ट्वीट

CM media advisor on Kawasi Lakhma arrested: ट्वीट में उन्होंने लिखा कि तुलसी बाबा मानस में लिखते हैं 'बरु बल बास नरक कर ताता, दुष्ट संग जनि देई विधाता। अर्थात नरक में रहना अच्छा है, परंतु ईश्वर कभी दुष्ट की संगति ना दे।

Kawasi Lakhma arrested: कांग्रेस की सरकार और उसके मुखिया ने कवासी लखमा को बलि का बकरा बनाया, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने किया ट्वीट

Kawasi Lakhma arrested, image source: ibc24

Modified Date: January 15, 2025 / 05:28 pm IST
Published Date: January 15, 2025 5:27 pm IST

रायपुर: Kawasi Lakhma arrested, कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश कवासी की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार और उसके मुखिया ने कवासी लखमा को बलि का बकरा बनाया है। ट्वीट में उन्होंने लिखा कि तुलसी बाबा मानस में लिखते हैं ‘बरु बल बास नरक कर ताता, दुष्ट संग जनि देई विधाता। अर्थात नरक में रहना अच्छा है, परंतु ईश्वर कभी दुष्ट की संगति ना दे।

बता दें कि शराब घोटाले मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा गिरफ्तार हो गए हैं। कुछ ही देर में कवासी लखमा को Ed अधिकारियों की टीम कोर्ट लेकर पहुंचेगी। शराब घोटाले मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश के खिलाफ ED को लेनदेन के सबूत मिले हैं। बता दें कि बीते दो सप्ताह से लखमा से ED पूछताछ कर रही थी।

read more:  गलवान में जो कुछ हुआ, उसे दोहराया नहीं जाना चाहिए: सेना प्रमुख

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2000 करोड़ के शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज तीसरी बार पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और बेटे हरीश लखमा को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन इसी बीच खबर आई कि पूछताछ के बाद ईडी ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। अब जल्द ही ED कवासी लखमा और हरीश लखमा को कोर्ट में पेश करेगी।

Kawasi Lakhma arrested, बता दें कि शराब घोटाला मामले में 28 दिसंबर को ED ने पूर्व मंत्री लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की थी। छापेमार कार्रवाई में ED ने नगद लेनदेन के सबूत मिलने की जानकारी दी थी। 3 जनवरी को दोनों को पूछताछ के बाद छोड़ा गया था।

read more: भारत की राजकोषीय स्थिति 2025 में साख क्षमता को प्रभावित करेगी: मूडीज

डिप्टी CM विजय शर्मा का बयान

इधर इस मामले में डिप्टी CM विजय शर्मा का बयान सामने आया है। कांग्रेसी कवासी लखमा के साथ नहीं है, उन्होंने कहा कि शराब घोटाले के समय कवासी लखमा आबकारी मंत्री थे, जब घोटाला चल रहा था तो उन्हें ठग लिया गया। जो लोग इस काम में थे आज उन्होंने उन्हें अकेला छोड़ दिया है, लेकिन जो भी हो कानून तो अपना काम करेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com