Bhilai News: युवक को किडनैप कर नशे के सौदागरों ने तीन दिनों तक पीटा, पुलिस रिकॉर्ड में पहले से भी दर्ज हैं आरोपियों के कारनामें, तलाश में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद अब पुलिस अब सभी फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस रिकार्ड में उज्जवल, इंद्रजीत और शुभम के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। अब देखना होगा कि ये लोग पुलिस के हाथ कब तक लगते हैं।
- नशे के कारोबार की मुखबीरी करने के शक में युवक को तीन दिन तक बंधक बनाए रखा
- युवक के साथ मारपीट कर उसे नशे का इंजेक्शन भी दिया
- सभी फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस
भिलाई: Bhilai News, भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में नशे के सौदागरों ने हेरोइन के पैसे के लिए और नशे के कारोबार की मुखबीरी करने के शक में एक युवक को तीन दिन तक बंधक बनाए रखा। इतना ही नहीं युवक के साथ मारपीट कर उसे नशे का इंजेक्शन भी दिया। हालाकि पुलिस ने युवक को सकुशल छुड़ा लिया है। और खुर्सीपार थाना पुलिस अपहरण और मारपीट का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
एडिशनल एसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि उज्जवल सिंह चिट्टा बेचने का काम करता है। इंद्रजीत सिंह उर्फ टकली, शुभम सिंह समेत कई लोग उसे सप्लाई करते हैं। पीड़ित भी उसके आऱा मिल में काम करता था लेकिन कुछ विवाद होने के चलते उसने काम करना छोड़ दिया। जिसके बाद उज्जवल को लगा हरीश उसके खिलाफ मुखबिरी करेगा। इसको लेकर उसने उसकी किडनैपिंग का प्लान बनाया।
read more: CG NEWS: भोरमदेव कॉरिडोर बनाने का काम शुरू। स्वदेश दर्शन योजना के तहत मिले है 146 करोड़ रूपया।
उसने हरीश को फोन कर 21 मई की रात उसे खुर्सीपार में टकली के घर के सामने एक निर्माणाधीन मकान में बुलाया। जहां से उज्जवल, टकली और शुभम उसे एक गाड़ी में बैठाकर जामुल इलाके के सुरडुम में स्थित उज्जवल की आरा मिल में ले गए। और वहां आरोपियों ने उसे बेदम पीटा। इस दौरान किसी तरह हरीश ने पुलिस को फोन किया और अपने किडनैपिंग की बात बताई। जिसके बाद जामुल पुलिस की टीम वहां पहुंची और उसका रेस्क्यू किया।
इस घटना के बाद अब पुलिस अब सभी फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस रिकार्ड में उज्जवल, इंद्रजीत और शुभम के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। अब देखना होगा कि ये लोग पुलिस के हाथ कब तक लगते हैं।

Facebook



