Raipur News: अस्पतालों में मीडिया कवरेज पर लगाम लगाने वाले आदेश पर रोक, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया ऐलान

स्वाथ्य मंत्री की ओर से दिए गए इस सकारात्मक संदेश को मीडिया बिरादरी ने लोकतांत्रिक संवाद की जीत बताया है।

Edited By :  
Modified Date: June 18, 2025 / 09:48 PM IST
,
Published Date: June 18, 2025 9:46 pm IST
Raipur News: अस्पतालों में मीडिया कवरेज पर लगाम लगाने वाले आदेश पर रोक, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया ऐलान
HIGHLIGHTS
  • - अस्पतालों में मीडिया कवरेज पर लगाम लगाने वाला आदेश स्थगित
  • - स्वास्थ मंत्री ने वीडियो जारी कर स्थगित करने का किया ऐलान
  • - आदेश के मुताबिक सरकारी अस्पतालों में कवरेज से पहले अनुमति लेने की बात
  • - भारी विरोध के बाद स्वास्थ मंत्री श्याम विहारी जायसवाल ने आदेश पर लगाया रोक

रायपुर: Raipur News , छत्तीसगढ़ के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में मीडिया के प्रवेश पर लगाए गए प्रतिबंधात्मक आदेश को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने तत्काल प्रभाव से रोकने के निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया का सम्मान सरकार की दृष्टि में सर्वोपरि है, और भविष्य में ऐसा कोई भी निर्णय सभी मीडिया प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श के बाद ही लिया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने स्पष्ट किया कि चूंकि स्वास्थ्य सचिव वर्तमान में विदेश दौरे पर हैं, इसलिए इस आदेश को बिना व्यापक विमर्श के जारी किया गया। उन्होंने कहा, “मैं इस आदेश को तत्काल प्रभाव से स्थगित करता हूं और मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा के उपरांत ही कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा।”

read more: भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को गलत तरीके से पेश करने के पाकिस्तान के प्रयास की निंदा की

इससे पहले रायपुर जिले के पत्रकारों ने इस “तुगलकी” आदेश के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया था। पत्रकारों ने चेतावनी दी थी कि यदि तीन दिन के भीतर यह आदेश वापस नहीं लिया गया, तो वे राज्यस्तरीय आंदोलन शुरू करेंगे।

स्वास्थ्य मंत्री के हस्तक्षेप के बाद पत्रकारों में संतोष की लहर है और आंदोलन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। स्वाथ्य मंत्री की ओर से दिए गए इस सकारात्मक संदेश को मीडिया बिरादरी ने लोकतांत्रिक संवाद की जीत बताया है।

read more:  मोदी से फोन पर बात करने के बाद ट्रंप ने एक बार फिर कहा: ‘मैंने भारत-पाक युद्ध रुकवाया’

read more: सेबी कुछ पीएसयू के लिए शेयर बाजार से स्वैच्छिक रूप से हटने को विशेष उपाय लागू करेगा

read more:  Bhilai Water Bottle Insect: सील बंद पानी की बोतल से निकला कीड़ा, फैक्ट्री में फूड सेफ्टी विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप