Donald Trump: ‘मुझे पाकिस्तान से प्यार है और मोदी..’, भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर फिर सामने आया ट्रंप का नया बयान

Donald Trump: 'मुझे पाकिस्तान से प्यार है और मोदी..', भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर फिर सामने आया ट्रंप का नया बयान

Donald Trump: ‘मुझे पाकिस्तान से प्यार है और मोदी..’, भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर फिर सामने आया ट्रंप का नया बयान

Donald Trump/ Image Credit: IBC24 File

Modified Date: June 18, 2025 / 10:29 pm IST
Published Date: June 18, 2025 10:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • डोनाल्ड ट्रंप का दावा
  • भारत सरकार ने मध्यस्थता को किया खारिज
  • ट्रंप बोले: “मोदी शानदार इंसान

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन: Donald Trump प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बातचीत करने के कुछ घंटे बाद ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाया है। ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में मोदी को ‘एक शानदार व्यक्ति’ बताया और कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता होगा।

Read More: Mandsaur Viral Video: गांव में ये कांड करते पकड़े गए तीन युवक, ग्रामीणों ने कपड़े उतरवाकर की पिटाई, वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप

Donald Trump अमेरिकी राष्ट्रपति ने बुधवार को कहा, ‘मैंने युद्ध रुकवाया है… मैं पाकिस्तान को पसंद करता हूं। मुझे लगता है कि मोदी एक शानदार इंसान हैं। मैंने कल रात उनसे बात की। हम भारत के मोदी के साथ व्यापार समझौता करने जा रहे हैं, लेकिन मैंने पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध रुकवा दिया है।’’ ट्रंप बुधवार को व्हाइट हाउस में पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर की दोपहर के भोजन पर मेजबानी कर रहे हैं। उनसे पूछा गया कि पाकिस्तानी जनरल के साथ बैठक से वह कूटनीतिक रूप से क्या हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं।

 ⁠

Read More: Election Commission New Rule: अब 15 दिनों में हो जाएगा वोटिंग लिस्ट में नाम दर्ज, चुनाव आयोग ने बनाया ये नया नियम 

ट्रंप ने मुनीर का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘पाकिस्तान की ओर से इसे (युद्ध) रोकने में इस व्यक्ति का बहुत प्रभाव था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत की ओर से मोदी और अन्य लोग थे। उनके बीच टकराव की जबरदस्त स्थिति थी और वे दोनों ही परमाणु संपन्न देश हैं। मैंने इसे रुकवाया। मुझे नहीं लगता कि मैं कोई कहानी सुना रहा था। क्या मैंने कोई कहानी लिखी थी… मैंने दो बड़े देशों, बड़े परमाणु संपन्न देशों के बीच युद्ध को रुकवाया।” उन्होंने कहा कि लोग जानते हैं।

Read More: List of chief guests on June 21: योग दिवस पर जिलों के मुख्य अतिथि की लिस्ट जारी, रायपुर में राज्यपाल तो जशपुर में मुख्यमंत्री होंगे अतिथि

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि ट्रंप के साथ मंगलवार को फोन पर करीब 35 मिनट तक हुई बातचीत में मोदी ने साफ तौर पर कहा कि भारत मध्यस्थता स्वीकार नहीं करता है और ‘न कभी स्वीकार’ करेगा। उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद के अनुरोध पर सैन्य कार्रवाई रोकने पर भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच बातचीत शुरू हुई थी। भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने 10 मई को की थी। इसके बाद से ट्रंप दावा करते आ रहे हैं कि उन्होंने संघर्ष रोकने पर सहमत न होने पर दोनों देशों के साथ व्यापार रोकने की धमकी देकर संघर्ष विराम समझौते में मध्यस्थता की।

Read More: Extramarital Affair: शादीशुदा शिक्षिका के अवैध संबंधों का खुलासा, प्रेमी से हुआ तीसरा बच्चा, महिला आयोग ने सुनाया बड़ा फैसला

दिल्ली में भारतीय सरकार के सूत्रों ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच ज़मीन, हवा और समुद्र पर सभी तरह की गोलाबारी और सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से रोकने पर सहमति बन गई। उन्होंने कहा कि इसमें कोई तीसरा पक्ष शामिल नहीं था। ट्रंप ने 10 मई को सोशल मीडिया पर दावा किया था कि वाशिंगटन की मध्यस्थता में रातभर चली लंबी बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान “पूर्ण और तत्काल” युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। उन्होंने एक दर्जन से ज़्यादा बार यह दावा दोहराया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने में मदद की है। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने परमाणु हथियार संपन्न दक्षिण एशियाई पड़ोसियों से कहा कि अगर वे संघर्ष बंद कर दें तो अमेरिका उनके साथ ‘बहुत ज़्यादा व्यापार’ करेगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।