TS Singhdeo News: पूर्व उपमुख्यमंत्री TS सिंहदेव के महल में चोरी, कांग्रेस को फिर मिला सरकार को घेरने का मौका!

Theft in the palace of TS Singhdeo: जानकारी के अनुसार महल के मुख्य द्वार पर 15-15 किलो वजनी दो पीतल के हाथी मूर्ति लगाए गए थे। चोरी की घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। घटना के समय टीएस सिंहदेव के राजपरिवार के सदस्य मौजूद नहीं थे।

TS Singhdeo News: पूर्व उपमुख्यमंत्री TS सिंहदेव के महल में चोरी, कांग्रेस को फिर मिला सरकार को घेरने का मौका!
Modified Date: August 6, 2025 / 07:35 pm IST
Published Date: August 6, 2025 7:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • चोरी की घटना CCTV में भी कैद
  • कांग्रेस को बैठे बिठाए थमाया मुद्दा 
  • कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर कांग्रेस लगातार उठा रही सवाल

रायपुर: Theft in the palace of TS Singhdeo, छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर कांग्रेस लगातार सवाल उठा रही है। इस बीच अब पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के अंबिकापुर स्थित महल से चोरी का मामला सामने आया है। इस घटना ने एक बार फिर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर बहस छेड़ दी है। वहीं कांग्रेस को सरकार को घेरने का मौका भी दे दिया है।

छत्तीसगढ़ के कई शहरों में चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। अंबिकापुर में जहां चौराहों में लगी मूर्तियों के सामानों की चोरी, अस्पताल परिसर से एम्बुलेंस की चोरी के बाद अब सरगुज़ा राजपरिवार पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के अंबिकापुर स्थित महल अर्थात कोठी घर से चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने पीतल से बने एक हाथी की मूर्ति चोरी कर ली।

चोरी की घटना CCTV में भी कैद

जानकारी के अनुसार महल के मुख्य द्वार पर 15-15 किलो वजनी दो पीतल के हाथी मूर्ति लगाए गए थे। चोरी की घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। घटना के समय टीएस सिंहदेव के राजपरिवार के सदस्य मौजूद नहीं थे। वहीं मौजूद गार्ड को चोरी की भनक नहीं लगी। घटना के बाद पुलिस जल्द ही चोरों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

 ⁠

कांग्रेस को बैठे बिठाए थमाया मुद्दा

इधर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पहले ही अपराध की घटनाओं और कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर हमलावर है। ऐसे में टीएस सिंहदेव के घर चोरी की घटना ने एक बार फिर कांग्रेस को बैठे बिठाए मुद्दा दे दिया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज के फोन चोरी होने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था। अब टीएस सिंहदेव के यहां चोरी की घटना ने कांग्रेस को आक्रोशित कर दिया है।

कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला कहते हैं जब हाई सिक्योरिटी एरिया में चोर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, तो प्रदेश के अन्य स्थानों में क्या स्थिति होगी। उपमुख्यमंत्री अरुण साव अब भी कानून व्यवस्था सुदृढ़ होने का दावा करते नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से सुदृढ़ है।

read more: Raipur News: रायपुर पुलिस का कारनामा, पेट्रोलिंग टीम ने आपस में बांट लिए जुआरी के12 लाख रुपए ! SSP ने की बड़ी कार्रवाई

read more: हार के बाद आनलाइन घृणा का शिकार हुई टेनिस खिलाड़ी स्वितोलिना


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com