Beef found in Bhilai: भिलाई में दो घरों में गौमांस मिलने पर मचा बवाल, एक आरोपी ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस

beef found in Bhilai : बजरंग दल को एक महीने से खबर थी कि इस एरिया में गौमांस बिकता है, जिसके बाद आज एक कार्यकर्ता ग्राहक बनकर आया और गौमांस खरीद कर ले गया। जिसके बाद बजरंगी पुलिस के साथ वहां पहुंचे। पर इसी बीच वहां गौमांस बेचने वाले लोग फरार हो चुके थे।

Beef found in Bhilai: भिलाई में दो घरों में गौमांस मिलने पर मचा बवाल, एक आरोपी ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस

भिलाई में दो घरों में गौमांस मिलने पर मचा बवाल, image source: ibc24

Modified Date: January 19, 2025 / 07:09 pm IST
Published Date: January 19, 2025 7:04 pm IST

भिलाई: beef found in Bhilai , भिलाई में आज दोपहर फरीदनगर से लगे कृष्णानगर ह्ड्‌डी गोदाम एरिया में गौमांस मिलने से सनसनी फैल गई। यह गौमांस बजरंगियों ने बकायदा स्ट्रीग कर पकड़ा। बजरंग दल को एक महीने से खबर थी कि इस एरिया में गौमांस बिकता है, जिसके बाद आज एक कार्यकर्ता ग्राहक बनकर आया और गौमांस खरीद कर ले गया। जिसके बाद बजरंगी पुलिस के साथ वहां पहुंचे। पर इसी बीच वहां गौमांस बेचने वाले लोग फरार हो चुके थे।

बजरंगदल के जिला संयोजक राजीव लोचन राकेश तिवारी ने बताया कि जिस युवक ने गौमांस खरीदा था, उसने यूपीआई से पेमेंट किया था जो किसी ज्ऊन्नदीन के नाम से था। इधर इस मामले में एक नया मोड़ उस वक्त आ गया, जब जिस घर में गौमांस मिला, उसी घर के एक लड़के ने सुसाइड कर लिया। घरवालों का आरोप है कि बजरंग दल और पुलिस को देख डर के मारे उनके बेटे लोकेश सोनी ने आत्महत्या कर ली।

read more: Kasdol Theft Case: दूकान से निकाले गए कर्मचारी ने ही की थी व्यापारी के घर चोरी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

 ⁠

बता दें कि यहां तीन मकानों में गौमांस मिला था, जिसमें एक घर ऱाजा सोनी नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है। राजा सोनी की पत्नी और मृतक की चाची संतोषी सोनी ने बताया कि उनका भतीजा लोकेश खाने का शौकीन था और वह मांस लेकर आया था,लेकिन वह कहां से लेकर आया और किससे लेकर आया यह पता नहीं, लेकिन जब वहां बजरंग दल और पुलिस पहुंची तो उन्होंने अपने भतीजे को एक कमरे में भेजकर बाहर से ताला लगा दिया ताकि कोई झगड़ा झंझट न हो। जब वहां से लोग चले गए और उन्होंने कमरा खोला तो लोकेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

read more:  Mauni Amavasya 2025 : मौनी अमावस्या पर करें ये उपाय, पितृ दोष से मिलेगी मुक्ति, पूरी होगी हर मनोकामना

इस पूरे मामले में सीएसपी भिलाई सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि जिन दो घरों से गौमांस और गौवंश की हडि्डयां मिली है। उस दो संदिग्ध राजा सोनी और जैनुद्दीन पर मामला दर्ज किया गया है। वहीं लोकेश सोनी के सुसाइड पर भी मर्ग कायम कर लिया गया है। दोनों ही मामले की जांच की जा रही है।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com