Bilaspur Suicide: बिलासपुर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे दो लोगों की मौत से हड़कंप! युवती ने की खुदकुशी, युवक की कमरे में मिली लाश

Bilaspur Suicide:: पहले मामले में PSC की तैयारी कर रही एक छात्रा ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वहीं दूसरे मामले में किराए के कमरे में युवक की संदिग्ध लाश मिली है। पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों मामले की जांच में जुटी हुई है।

Bilaspur Suicide: बिलासपुर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे दो लोगों की मौत से हड़कंप! युवती ने की खुदकुशी, युवक की कमरे में मिली लाश

Bilaspur Suicide case, imgae source: ibc24

Modified Date: June 24, 2025 / 05:50 pm IST
Published Date: June 24, 2025 5:49 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नीलिमा की पंखे में टंगी मिली लाश
  • PSC की तैयारी कर रही थी 29 वर्षीय नीलिमा सत्यार्थी
  • अमर की संदिग्ध अवस्था में कमरे में मिली लाश

बिलासपुर: Bilaspur Suicide, बिलासपुर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे दो लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है। दोनो ही मामले अलग अलग हैं, पहले मामले में PSC की तैयारी कर रही एक छात्रा ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वहीं दूसरे मामले में किराए के कमरे में युवक की संदिग्ध लाश मिली है। पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों मामले की जांच में जुटी हुई है।

नीलिमा की पंखे में टंगी मिली लाश

आपको बता दें कि पहला मामला बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र का है। जहां नहरपारा निवासी रिटायर्ड कर्मचारी बीआर सत्यार्थी की 29 वर्षीय बेटी नीलिमा सत्यार्थी जो PSC की तैयारी कर रही थी। एक दिन पहले नीलिमा का पूरा परिवार घूमने के लिए बिलासपुर आया था। यहां से घूमने के बाद सभी वापस घर लौट गए। नीलिमा अपने कमरे में चली गई। कुछ देर बाद खाना खाने के लिए घर वाले नीलिमा को बुलाने उसके कमरे में गए। लेकिन तब नीलिमा की पंखे में टंगी लाश मिली। नीलिमा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया था। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, ऐसे में खुदकुशी के कारण का पता नहीं चल सका है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

read more: CG Crime News: सौतेले पिता को आजीवन कारावास की सजा, 2 साल की बच्ची से किया था दुष्कर्म 

 ⁠

अमर की संदिग्ध अवस्था में कमरे में मिली लाश

Bilaspur Suicide, वहीं दूसरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां सूरजपुर निवासी 33 वर्षीय अमर प्रताप सिंह जूना बिलासपुर क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। बताया जा रहा है, बीते 5 वर्षों से अमर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। रविवार रात को कमरे में जाने के बाद से वो बाहर नहीं आया। किसी का फोन भी रिसीव नहीं कर रहा था।

मकान मालिक ने जब खिड़की से झांककर देखा तो अमर बिस्तर में सोता हुआ दिखाई दिया, लेकिन आवाज लगाने पर कोई हलचल नहीं होने के बाद अनहोनी की आशंका पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे के अन्दर गई, जहां बिस्तर में अमर मृत पड़ा मिला। हालांकि, मौके से कोई सुसाइड नोट या संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई है। प्रारम्भिक जांच में हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है। मृतक अमर की पत्नी और एक बच्ची भी है।

बहरहाल, अलग-अलग प्रकरणों में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे दो लोगों की मौत गंभीर है। मर्ग कायम पर पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है। जांच के साथ मौत के असल कारणों का खुलासा हो सकेगा।

read more: Kanwar Yatra 2025: इस दिन से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा.. पुलिस की सुरक्षा में चलेंगे कांवड़ यात्री, ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी

read more:  UP Crime News: मंदिर के पास मिला बुजुर्ग साध्वी का शव, मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com