Minister Vijay Shah death threat, image source: ibc24
खंडवा: Minister Vijay Shah death threat, मध्य प्रदेश के दिग्गज आदिवासी नेता और कैबिनेट मंत्री विजय शाह को धमकी का मामला सामने आया था। जिसके बाद हरसूद पुलिस ने आरोपी मुकेश दरबार के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया है। धमकी के बाद मंत्री विजय शाह की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। जान से मारने की धमकी के मामले में मंत्री शाह की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।
मंत्री विजय शाह ने बेबाक होकर कहा कि प्रजातंत्र में जो भी जनता का नेता मां बहनों की इज़्ज़त करते हुए, क्षेत्र का विकास करते हुए काम करते हैं, तो समाज के असामाजिक तत्व, वो किसी भी रूप में हो, विरोध करने में नाकाम हो जाते हैं, तो वह इस तरह की ओछी हरकत करने पर उतारू हो जाते हैं। किसी भी आंदोलन में हमारी माताएं-बहने अपना घर छोड़ के, खाना छोड़ के, बच्चे छोड़ के नहीं आती हैं। लेकिन आज ये क्यों आई है, क्योंकि आज इनके भाई की इज़्ज़त का सवाल है।
इस दौरान मंत्री शाह काफी आक्रोशित दिखाई दिए, आगे उन्होंने बड़ी बात कहते हुए कहा कि आज वो मेरी पत्नी को विधवा करने की बात कह रहे हैं। लेकिन मेरी मां बहनों का आशीर्वाद मेरे परिवार की रक्षा करेगा। विजय शाह कोई बकरी का बच्चा नहीं, जो पकड़ लो और हलाल कर दो। इसके बाद मंत्री शाह ने एक एक कर धमकी देने वाले मुकेश दरबार पर तीखे जुबानी हमले किए।
बता दें, कि मंत्री शाह को क्षेत्र के ही मुकेश दरबार ने फेसबुक पोस्ट के जरिए जान से मारने की धमकी है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है और मंत्री शाह की और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी है।
read more ; कोई घोषणा नहीं कर रहा हूं, कोहली ने संन्यास की अफवाहों को खारिज किया