वो मेरी पत्नी को विधवा करने की बात कह रहे…, जान से मारने की धमकी पर मंत्री विजय शाह ने कह दी बड़ी बात

Minister Vijay Shah death threat: धमकी के बाद मंत्री विजय शाह की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। जान से मारने की धमकी के मामले में मंत्री शाह की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।

वो मेरी पत्नी को विधवा करने की बात कह रहे…, जान से मारने की धमकी पर मंत्री विजय शाह ने कह दी बड़ी बात

Minister Vijay Shah death threat, image source: ibc24

Modified Date: March 15, 2025 / 09:42 pm IST
Published Date: March 15, 2025 9:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आरोपी मुकेश दरबार के खिलाफ केस दर्ज
  • जान से मारने की धमकी के मामले में मंत्री शाह की पहली प्रतिक्रिया

खंडवा: Minister Vijay Shah death threat, मध्य प्रदेश के दिग्गज आदिवासी नेता और कैबिनेट मंत्री विजय शाह को धमकी का मामला सामने आया था। जिसके बाद हरसूद पुलिस ने आरोपी मुकेश दरबार के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया है। धमकी के बाद मंत्री विजय शाह की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। जान से मारने की धमकी के मामले में मंत्री शाह की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।

मंत्री विजय शाह ने बेबाक होकर कहा कि प्रजातंत्र में जो भी जनता का नेता मां बहनों की इज़्ज़त करते हुए, क्षेत्र का विकास करते हुए काम करते हैं, तो समाज के असामाजिक तत्व, वो किसी भी रूप में हो, विरोध करने में नाकाम हो जाते हैं, तो वह इस तरह की ओछी हरकत करने पर उतारू हो जाते हैं। किसी भी आंदोलन में हमारी माताएं-बहने अपना घर छोड़ के, खाना छोड़ के, बच्चे छोड़ के नहीं आती हैं। लेकिन आज ये क्यों आई है, क्योंकि आज इनके भाई की इज़्ज़त का सवाल है।

read more ; IRFC Share Price: IRFC शेयर का टारगेट प्राइस सेट, एक्सपर्ट्स की BUY रेटिंग के साथ मोटे मुनाफे के संकेत – NSE: IRFC, BSE:543257

 ⁠

इस दौरान मंत्री शाह काफी आक्रोशित दिखाई दिए, आगे उन्होंने बड़ी बात कहते हुए कहा कि आज वो मेरी पत्नी को विधवा करने की बात कह रहे हैं। लेकिन मेरी मां बहनों का आशीर्वाद मेरे परिवार की रक्षा करेगा। विजय शाह कोई बकरी का बच्चा नहीं, जो पकड़ लो और हलाल कर दो। इसके बाद मंत्री शाह ने एक एक कर धमकी देने वाले मुकेश दरबार पर तीखे जुबानी हमले किए।

बता दें, कि मंत्री शाह को क्षेत्र के ही मुकेश दरबार ने फेसबुक पोस्ट के जरिए जान से मारने की धमकी है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है और मंत्री शाह की और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी है।

read more ;  कोई घोषणा नहीं कर रहा हूं, कोहली ने संन्यास की अफवाहों को खारिज किया


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com