CG News: सड़क हादसे में एक मासूम सहित तीन लोगों की मौत, बच्चे को लेकर अस्पताल जा रहा था दंपति

cg news: साथ ही घटना में पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। जहां तीन घायलों को अन्य अस्पतालों में रिफर किया गया है।

CG News: सड़क हादसे में एक मासूम सहित तीन लोगों की मौत, बच्चे को लेकर अस्पताल जा रहा था दंपति

cg news today, image source: ibc24

Modified Date: March 21, 2025 / 06:17 pm IST
Published Date: March 21, 2025 6:16 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तेज रफ्तार तीन मोटरसायकल आपस में टकरा गई
  • मोटरसायकल में अस्पताल जा रहे था एक दंपत्ति

बालोद: cg news today, बालोद जिले में शुक्रवार को फिर तेज रफ्तार तीन मोटरसायकल आपस में टकरा गई। जिसमे मौके पर ही 2 मोटरसाइकिल चालक और 1 मासूम बच्चे सहित कुल 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस घटना में 5 लोग घायल भी हो गए हैं।

बालोद जिला की सड़कों में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन तेज रफ्तार की वजह से होने वाले दुर्घटनाओं में लोग काल के ग्रास बन रहे हैं। एक बार फिर आज तीन मोटरसायकल की आपस में हुई टक्कर की वजह से तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई, इसमें एक मासूम बच्चा भी शामिल है। साथ ही घटना में पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। जहां तीन घायलों को अन्य अस्पतालों में रिफर किया गया है।

read more: MLA Nand Kishore Gurjar: भाजपा विधायक और पुलिस के बीच झड़प, नेता जी ने फटे कुर्ते में ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर साधा निशाना

 ⁠

cg news today, यह पूरी घटना बालोद—धमतरी नेशनल हाइवे में ग्राम जमरूवा में मोड के पास हुई है। बताया गया कि तीन मोटरसायकल चालक जो कि भिलाई निवासी हैं। ये केशकाल जा रहे थे तभी जमरूवा पुल के पास बरही से अपने मोटरसायकल में अस्पताल जा रहे एक दंपत्ति जिसमे एक डेढ़ साल का बच्चा भी था, आपसे में टकरा गए। मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। जिसमे एक मासूम बच्चा भी शामिल है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद, मोनिका ठाकुर ने बताया कि कोतवाली थाना बालोद पुलिस मामले की जांच कार्यवाही में जुट गई है।

read more: HM Amit Shah on Naxalism: ’21 मार्च 2026 तक देश से खत्म हो जाएगा नक्सलवाद’, राजयसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने फिर दोहराया अपना दावा

बता दें कि छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बीते दिनों कई बड़ी सड़क हादसों की खबरें आयी हैं। यातायात नियमों को दरकिनार कर वाहन चलाना लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। यातायात विभाग की तमाम सावधानियों के बाद भी दुर्घटनाओं को रोका नहीं जा सक रहा है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com