CG Congress News: कांग्रेस में जिलाध्यक्ष बनने के लिए पास करना होगा इंटरव्यू, छत्तीसगढ़ में भी लागू होंगे नए नियम

CG Congress News: कांग्रेस संगठन में नियुक्ति अब किसी परीक्षा से कम नहीं होगी। कांग्रेस संगठन में अब पदाधिकारी बनने के लिए कई चरणों से गुजरना होगा। अब इंटरव्यू पास करने वाले को ही संगठन में जगह मिलेगी।

CG Congress News: कांग्रेस में जिलाध्यक्ष बनने के लिए पास करना होगा इंटरव्यू, छत्तीसगढ़ में भी लागू होंगे नए नियम

CG Congress News, image source: congress X

Modified Date: May 13, 2025 / 05:53 pm IST
Published Date: May 13, 2025 5:49 pm IST
HIGHLIGHTS
  • इंटरव्यू में पास होने पर जिला अध्यक्ष और पदाधिकारी बनाए जाएंगे
  • जिला अध्यक्षों की नियुक्तियों के लिए यही प्रक्रिया अपनाने के निर्देश
  • आईसीसी और पीसीसी के अब्जॉर्बर होंगे नियुक्त

रायपुर: CG Congress News, कांग्रेस संगठन में नियुक्ति अब वरिष्ठ नेताओं की पसंद से नहीं बल्कि कठिन मापदंडों पर खरा उतरने पर होगी। जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए आईसीसी और पीसीसी के अब्जॉर्बर नियुक्त होंगे। जिला पदाधिकारियों से चर्चा कर सूची तैयार की जाएगी उसके बाद इंटरव्यू में पास होने पर जिला अध्यक्ष और पदाधिकारी बनाए जाएंगे।

कांग्रेस संगठन में नियुक्ति अब किसी परीक्षा से कम नहीं होगी। कांग्रेस संगठन में अब पदाधिकारी बनने के लिए कई चरणों से गुजरना होगा। अब इंटरव्यू पास करने वाले को ही संगठन में जगह मिलेगी। गुजरात के बाद छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जिला अध्यक्षों की नियुक्तियों के लिए यही प्रक्रिया अपनाने के निर्देश दिए गए हैं।

read more: ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर के निजी आवास में आग मामले की जांच आंतकवाद रोधी पुलिस करेगी

 ⁠

गुजरात में जिला अध्यक्षों और संगठन में नियुक्तियों के लिए पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया को ऑब्जर्वर बनाया गया है। शिवकुमार डहरिया ने बताया कि जिला कांग्रेस में जिनकी नियुक्ति हो रही है, उनमें ऐसे लोगों को चुना जा रहा है जो पार्टी के प्रति निष्ठा रखें और संगठन की मजबूती के लिए कम करें । आईसीसी के मेंबर्स को इनके चयन की जिम्मेदारी दी गई है।

कांग्रेस नेता ने बताया कि इसके लिए ऑब्जर्वर हर ब्लॉक में जाकर लोगों से बातचीत करके ऐसे लोगों की सूची तैयार कर रहे हैं। अभी पायलट प्रोजेक्ट के रूप में गुजरात में काम हो रहा है, इसके बाद छत्तीसगढ़, राजस्थान सहित सभी प्रदेश में इस तरह की कमेटी बनाकर जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी।

read more: इंडोनेशिया में पुराने, अनुपयोगी गोला-बारूद के निपटान के दौरान विस्फोट, 13 लोगों की मौत

डिप्टी CM अरुण साव की प्रतिक्रिया

कांग्रेस की इस प्रक्रिया पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM अरुण साव ने कहा है कि कांग्रेस शून्यता की ओर जा रही है। वो कुछ भी कर ले, लेकिन संगठन में चलनी वरिष्ठ नेताओं और हाई कमान की ही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com