Home » Ibc24 Originals » MP-Chhattisgarh CMs on Bihar tour, will participate in the nomination of BJP candidates
CG Naxalite Surrender | Photo Credit: IBC24
छग शासन ने दिया कैबिनेट/ राज्य मंत्री का दर्जा
निगम,मंडल,बोर्ड आयोग के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का मिला दर्जा
13 मंडल,निगम बोर्ड के अध्यक्षों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा
22 मंडल,निगम के अध्यक्ष- उपाध्यक्ष को राज्य मंत्री का दर्जा
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी जानकारी
राज्य के लाखों कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी
इस माह का वेतन 17-18 अक्टूबर को भुगतान होगा
सभी कोषालय-उपकोषालय 18 अक्टूबर को भी खुलेंगे
ताकि कर्मचारियों को वेतन प्राप्ति में सुविधा हो
भिलाई
ट्रैफिक आरक्षक को जान से मारने की कोशिश
कार को रोकने पर चालक ने की कुचलने की कोशिश
आरोपी के कार से नशीली कफ सिरप बरामद
प्रतिबंधित कफ सीरप का अवैध परिवहन कर रहा था
पुलिस ने आरोपी चालक और साथी को किया गिरफ्तार
एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्रवाई
बिलासपुर
कुलपति के निवास के सामने धरने पर बैठे छात्र
समर्थन में पहुंचे कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव
विवि गेट पर 4 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं छात्र
एक छात्र को टीसी देने और दूसरे छात्र के एडमिशन निरस्त करने का विरोध
गुरु घासीदास केंद्रीय विवि का मामला
पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा
अगले महीने दो बार पीएम मोदी आएंगे छत्तीसगढ़
पहला दौरा 31 अक्टूबर से 1 नवंबर तक का होगा
राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होने आएंगे पीएम मोदी
दूसरा दौरा 28 से 30 नवंबर के बीच होगा
तीन दिनों तक पीएम मोदी रहेंगे रायपुर में
रायपुर में होने वाले डीजी कांफ्रेस में करेंगे शिरकत
ग्वालियर
मुरैना महापौर शारदा सोलंकी को बड़ी राहत,
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने सोलंकी के जाति प्रमाण पत्र को माना वैध,
मीना मुकेश जाटव की पुनरीक्षण याचिका को किया खारिज,
उच्च स्तरीय समिति की जांच में शारदा सोलंकी के जाति प्रमाण पत्र को वैध ठहराया,
मीना जाटव ने शारदा सोलंकी के निर्वाचन को न्यायालय में चुनौती दी थी,
फर्जी जाति प्रमाण पत्र से चुनाव लड़ने का लगाया था आरोप।
छत्तीसगढ़ का अबूझमाड़ नक्सली हिंसा से मुक्त घोषित हुआ
गृह मंत्री अमित शाह ने दी जानकारी
उत्तर बस्तर को भी नक्सली हिंसा से मुक्त घोषित किया गया
अब छिटपुट नक्सली केवल दक्षिण बस्तर में हैं
हमारी सुरक्षा बल शीघ्र ही समाप्त कर देंगे
जनवरी 2024 से 2100 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया
1785 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है
477 नक्सलियों को मारा गया है: HM शाह
मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद खात्मे का हमारा संकल्प है
रीवा-
पुलिस की गाड़ी से कूदकर भागा चोरी का आरोपी
4 आरोपियों को पुलिस लेकर आ रही थी कंट्रोल रूम
रास्ते में गाड़ी से कूदकर भागा आरोपी
पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़ा
आरोपी का भागते हुए CCTV आया सामने
मनगवां थाना क्षेत्र की घटना
सागर-
सफाईकर्मी की हत्या का मामला
पुलिस ने आरोपी का मुख्य बाजार से निकाला जुलूस
जुलूस निकालकर कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस
बीच बाजार में पीट-पीटकर की थी हत्या
आरोपी के निवास पर नोटिस किया चस्पा
आरोपी की अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर
खुरई थाना के सिंधी कैंप इलाके का मामला
जबलपुर- जहरीले कफ़ सिरप से बच्चों की मौतों का मामला
जेल में बंद आरोपी डॉ प्रवीण सोनी का बढ़ा इंतज़ार
HC में आज नहीं हो सकी डॉ सोनी की जमानत अर्जी पर सुनवाई
केस का नम्बर ना आ पाने की वजह से नहीं हो सकी सुनवाई
HC में अब कल या 27 अक्टूबर को हो सकती है सुनवाई।
छिंदवाड़ा-
मंत्री राकेश सिंह ने की मुलाकात
मृत बच्चों की परिजनों से की मुलाकात
पीड़ित परिवारों से मिलकर ढांढस बंधा
जांच के बाद कार्रवाई का दायरा बढ़ेगा: राकेश सिंह
ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो
शासन का प्रयास रहेगा: राकेश सिंह
कफ सिरप पीने से 21 बच्चों की हुई है मौत
नान घोटाला मामले
में बड़ा अपडेट
दिल्ली ED की टीम अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला को लेकर रायपुर पहुंची
लगभग 28 दिन तक दिल्ली ed की रिमांड में थे दोनों आरोपी
दोनों आरोपियों ने रायपुर की विशेष कोर्ट में लगाई जमानत याचिका
सूत्रों के अनुसार अब EOW भी कर सकती है नान घोटाले में एंट्री
बीजापुर
देश का सबसे बड़ा नक्सली आत्मसमर्पण अभियान
DKSZC प्रवक्ता रूपेश समेत 100 से अधिक नक्सलियों ने सरेंडर का लिया निर्णय
इंद्रावती नदी पार उसपरी घाट पर एकत्रित हुए नक्सली
भूपति गैंग के सभी सदस्य सरेंडर की तैयारी में
पुलिस ने इलाके में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की
हथियारों के साथ सरेंडर के लिए सभी को जगदलपुर ले जाने की तैयारी
महाराष्ट्र, अंतागढ़ और सुकमा के बाद अब बीजापुर में लाल आतंक का सफाया शुरू
बिलासपुर
HC ने SIT गठित करने की याचिका को खारिज किया
माओवादी नेता कथा रामचन्द्र रेडी की मौत की जांच के लिए विशेष जांच दल गठित करने दायर की गई थी याचिका
याचिककर्ता ने मुठभेड़ को बताया था फर्जी
याचिका केवल अनुमान पर आधारित थी: HC
हस्तक्षेप के लिए कोई मामला बनाने में याचिकाकर्ता विफल रहा
मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति विभु दत्त गुरु की खंडपीठ ने याचिका खारिज किया
जबलपुर- MP में प्रमोशन में आरक्षण का मामला
नई प्रमोशन पॉलिसी पर राज्य सरकार ने HC में दिया स्पष्टीकरण
साल 2016 के पहले हुए प्रमोशन पर लागू नहीं होगी नई पॉलिसी
साल 2016 तक के प्रमोशन पर लागू होगी ओल्ड पॉलिसी
साल 2016 के बाद के प्रमोशन के लिए ही लाई गई नई पॉलिसी
HC ने सरकार को अंतरिम राहत देने से किया इंकार
प्रदेश में DPC और प्रमोशन करने देने की राज्य सरकार की मांग ठुकराई
HC ने राज्य सरकार को दिया निर्देश
सरकार चाहे तो सीलबंद लिफाफे में दे क्वांटिफायबल डेटा
HC ने आज से शुरू की फाइनल हियरिंग
अंतरिम आदेश की बजाय अंतिम निर्णय सुनाएंगे : HC
HC ने 28 और 29 अक्टूबर को तय की अगली सुनवाई
भोपाल
बच्ची के अपहरण के आरोपी को तलाशने में जुटी भोपाल पुलिस...
आरोपी के सीसीटीवी फुटेज आए सामने...
फुटेज में आरोपी के पीछे बच्ची जाती हुई दिख रही....
आईएसबीटी का भी सीसीटीवी आया सामने ...
बच्ची को आईएसबीटी पर छोड़ कर भाग गया था आरोपी...
आरोपी का पीछा करते हुए पुलिस का सीसीटीवी भी आया सामने....
चॉकलेट का लालच देकर साथ ले गया था आरोपी बच्ची को...
भोपाल से बाहर निकलने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी...
गरियाबंद
मैनपुर में आदिवासी किसानों का प्रदर्शन
हाथी से जन धन हानि को लेकर आक्रोशित है किसान
वन विभाग कार्यालय का कर रहे घेराव
30 गांव के सैकड़ों किसान कर रहे प्रदर्शन
मुआवजे समेत 10 बिंदुओं पर कर रहे मांग
मौके पर पुलिस और फॉरेस्ट बल मौजूद
वन अफसर चर्चा की कर रहे है कोशिश
ग्वालियर
नगर निगम की बैठक में जमकर हंगामा,
सत्ता-विपक्ष का हंगामा,
सत्ता पक्ष की महापौर डॉ शोभा सिंह सिकरवार ने किया बहिष्कार,
कांग्रेसी पार्षदों के साथ बैठक छोड़कर बाहर निकले,
बैठक का बहिष्कार करके निकले।
बीजेपी, विपक्ष...
3 बिंदुओं को लेकर लाया था अभियाचित बैठक,
- एक राष्ट्र, एक चुनाव
- GST
- आत्म निर्भर भारत
मुद्दों पर केंद्र सरकार को धन्यवाद करने के लिए।
सत्ता पक्ष ने लगाया आरोप...
अभियाचित बैठक, जन समस्याओं को लेकर लायी जाती है,
लेकिन बीजेपी राजनीतिक एजेंटा ले आयी है,
इसलिए हमारा भी राजनीतिक एजेंटा "वोट छोड़ गद्दी" मुद्दे को भी शामिल कराएं।
जबलपुर- मेडिकल रिम्बर्समेंट बिल्स में घोटाले का मामला
जिला अस्पताल में EOW का छापा
अकाउंट सेक्शन में EOW का छापा
EOW की टीम ज़ब्त कर रही दस्तावेज
17 बार पत्र लिखने के बाद भी नहीं दिए जा रहे थे दस्तावेज
साल 2009 से 2020 के बीच बड़े घोटाले की है शिकायत।
भिलाई: अपडेट
दो गुटों में विवाद और मारपीट मामला
पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस
क्राइम सीन पर भी लेकर पहुंची पुलिस
आरोपियों को कोर्ट में किया जाएगा पेश
कल रात में ही 4 आरोपी को किया था गिरफ्तार
अम्बिकापुर-
नगर निगम की सामान्य सभा में हंगामा
सड़कों की समस्या पर विपक्ष ने घेरा
सड़क नहीं बनने और गड्ढों पर हंगामा
विपक्ष ने सत्तापक्ष पर खड़े किए सवाल
नेता प्रतिपक्ष और महापौर में हुई बहस
बिलासपुर-
अवैध कबाड़ियों पर निगम का एक्शन
सरकंडा क्षेत्र में 29 कबाड़ी दुकान सील
कबाड़ सामानों को किया गया जब्त
दुकान में अवैध गतिविधियों की मिली थी शिकायत
नगर निगम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
सागर-
तहसीलदार का थप्पड़ कांड पर बोले डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला
हमारी सरकार लगातार ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई कर रही है
अब तक कार्रवाई नहीं होने की अधिकारियों से लेंगे जानकारी
खाद का टोकन लेने खड़े किसान को तहसीलदार ने मारा था थप्पड़
घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर हुए थे वायरल
ग्वालियर
युवक के साथ मारपीट,
नकाबपोश बाइक सवारों ने की मारपीट,
युवक से बीच सड़क पर की मारपीट,
बिना नंबर प्लेन की गाड़ी से आए थे हमलावर,
मेला ग्राउंड रोड पर बीती रात हुई घटना,
गोले का मंदिर थाना क्षेत्र का मामला,
पुलिस मामले की जांच में जुटी।
हटा- OBC युवक से पैर धुलवाने का मामला
पटेरा के सतरिया गांव से एक और वीडियो वायरल
पीड़ित परसोत्तम कुशवाहा ने परिवार सहित खुद को कमरे में बंद किया
OBC संगठनों से जुड़े नेताओं और लोगों से परेशान होकर किया बंद
मुझे कानून से न्याय मिल रहा मैं कहीं नहीं जाना चाहता: पीड़ित
आज दमोह जिला मुख्यालय पर OBC संगठन कर रहा प्रदर्शन
प्रदर्शन के लिए पीड़ित को लेने घर पहुंचे थे संगठन से जुड़े लोग
पुलिसकर्मियों ने ही पुलिसवालों के नाम पर की ठगी...
मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय के मेडिकल शाखा में फर्जीवाड़ा...
मेडिकल शाखा के अधिकारियों ने फर्जी बिल बनाकर हड़पे 15 लाख रुपये...
ASI हर्ष वानखेड़े ,कैशियर नीरज कुमार और सहायक स्टाफ हेड राजपाल ठाकुर पर आरोप...
पुलिस ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के 25 कर्मचारियों के नाम पर किया गया फर्जीवाड़ा...
फर्जी मेडिकल बिल पास कर सरकारी पैसे अपने खाते में डलवाए...
जहांगीराबाद पुलिस ने कूट रचित दस्तावेज और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया...
Today Live News and Updates 16th October 2025: बीजापुर जिले के माड़ और भैरमगढ़ क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय करीब 120 नक्सलियों के जल्द ही आत्मसमर्पण करने की खबर सामने आई है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वालों में दंडकारण्य स्पेशल ज़ोनल कमेटी (DKSZC) के प्रवक्ता रुपेश सहित कई कुख्यात और सक्रिय माओवादी शामिल हैं, जिन्होंने वर्षों तक इस क्षेत्र में हिंसा और आतंक का माहौल बनाए रखा था। बताया जा रहा है कि इन सभी नक्सलियों द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृह मंत्री विजय शर्मा की मौजूदगी में आत्मसमर्पण किया जाएगा।
इस ऐतिहासिक अवसर को लेकर सुरक्षा बलों और प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं। आत्मसमर्पण स्थल तक इन नक्सलियों को सुरक्षित लाने के लिए नदी पार से विशेष बोट्स भेजी गई हैं, ताकि उन्हें सुरक्षित रूप से मुख्यधारा में लाया जा सके। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसपरी नदी के पास पांच बसें भेजी गई हैं, जहां से नक्सलियों को बोट के माध्यम से नदी पार कराकर बसों के जरिए आयोजन स्थल पर लाया जाएगा। यह समर्पण कार्यक्रम सुरक्षा एजेंसियों और राज्य सरकार के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, जो लंबे समय से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और विकास लाने के लिए प्रयासरत हैं।
हालांकि सुरक्षा कारणों से फिलहाल आम नागरिकों को उस पार जाने से रोका गया है। पूरे ऑपरेशन को बेहद सतर्कता और रणनीति के तहत अंजाम दिया जा रहा है, ताकि किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सके।इस बड़े आत्मसमर्पण से क्षेत्र में शांति स्थापना की उम्मीद बढ़ी है और सरकार द्वारा पुनर्वास एवं पुनर्जनन की योजनाओं के तहत इन पूर्व नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह घटनाक्रम न केवल बीजापुर जिले के लिए बल्कि पूरे बस्तर क्षेत्र के लिए सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
छग शासन ने दिया कैबिनेट/ राज्य मंत्री का दर्जा
निगम,मंडल,बोर्ड आयोग के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का मिला दर्जा
13 मंडल,निगम बोर्ड के अध्यक्षों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा
22 मंडल,निगम के अध्यक्ष- उपाध्यक्ष को राज्य मंत्री का दर्जा
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी जानकारी
राज्य के लाखों कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी
इस माह का वेतन 17-18 अक्टूबर को भुगतान होगा
सभी कोषालय-उपकोषालय 18 अक्टूबर को भी खुलेंगे
ताकि कर्मचारियों को वेतन प्राप्ति में सुविधा हो
भिलाई
ट्रैफिक आरक्षक को जान से मारने की कोशिश
कार को रोकने पर चालक ने की कुचलने की कोशिश
आरोपी के कार से नशीली कफ सिरप बरामद
प्रतिबंधित कफ सीरप का अवैध परिवहन कर रहा था
पुलिस ने आरोपी चालक और साथी को किया गिरफ्तार
एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्रवाई
बिलासपुर
कुलपति के निवास के सामने धरने पर बैठे छात्र
समर्थन में पहुंचे कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव
विवि गेट पर 4 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं छात्र
एक छात्र को टीसी देने और दूसरे छात्र के एडमिशन निरस्त करने का विरोध
गुरु घासीदास केंद्रीय विवि का मामला
पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा
अगले महीने दो बार पीएम मोदी आएंगे छत्तीसगढ़
पहला दौरा 31 अक्टूबर से 1 नवंबर तक का होगा
राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होने आएंगे पीएम मोदी
दूसरा दौरा 28 से 30 नवंबर के बीच होगा
तीन दिनों तक पीएम मोदी रहेंगे रायपुर में
रायपुर में होने वाले डीजी कांफ्रेस में करेंगे शिरकत
ग्वालियर
मुरैना महापौर शारदा सोलंकी को बड़ी राहत,
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने सोलंकी के जाति प्रमाण पत्र को माना वैध,
मीना मुकेश जाटव की पुनरीक्षण याचिका को किया खारिज,
उच्च स्तरीय समिति की जांच में शारदा सोलंकी के जाति प्रमाण पत्र को वैध ठहराया,
मीना जाटव ने शारदा सोलंकी के निर्वाचन को न्यायालय में चुनौती दी थी,
फर्जी जाति प्रमाण पत्र से चुनाव लड़ने का लगाया था आरोप।
छत्तीसगढ़ का अबूझमाड़ नक्सली हिंसा से मुक्त घोषित हुआ
गृह मंत्री अमित शाह ने दी जानकारी
उत्तर बस्तर को भी नक्सली हिंसा से मुक्त घोषित किया गया
अब छिटपुट नक्सली केवल दक्षिण बस्तर में हैं
हमारी सुरक्षा बल शीघ्र ही समाप्त कर देंगे
जनवरी 2024 से 2100 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया
1785 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है
477 नक्सलियों को मारा गया है: HM शाह
मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद खात्मे का हमारा संकल्प है
रीवा-
पुलिस की गाड़ी से कूदकर भागा चोरी का आरोपी
4 आरोपियों को पुलिस लेकर आ रही थी कंट्रोल रूम
रास्ते में गाड़ी से कूदकर भागा आरोपी
पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़ा
आरोपी का भागते हुए CCTV आया सामने
मनगवां थाना क्षेत्र की घटना
सागर-
सफाईकर्मी की हत्या का मामला
पुलिस ने आरोपी का मुख्य बाजार से निकाला जुलूस
जुलूस निकालकर कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस
बीच बाजार में पीट-पीटकर की थी हत्या
आरोपी के निवास पर नोटिस किया चस्पा
आरोपी की अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर
खुरई थाना के सिंधी कैंप इलाके का मामला
जबलपुर- जहरीले कफ़ सिरप से बच्चों की मौतों का मामला
जेल में बंद आरोपी डॉ प्रवीण सोनी का बढ़ा इंतज़ार
HC में आज नहीं हो सकी डॉ सोनी की जमानत अर्जी पर सुनवाई
केस का नम्बर ना आ पाने की वजह से नहीं हो सकी सुनवाई
HC में अब कल या 27 अक्टूबर को हो सकती है सुनवाई।
छिंदवाड़ा-
मंत्री राकेश सिंह ने की मुलाकात
मृत बच्चों की परिजनों से की मुलाकात
पीड़ित परिवारों से मिलकर ढांढस बंधा
जांच के बाद कार्रवाई का दायरा बढ़ेगा: राकेश सिंह
ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो
शासन का प्रयास रहेगा: राकेश सिंह
कफ सिरप पीने से 21 बच्चों की हुई है मौत
नान घोटाला मामले
में बड़ा अपडेट
दिल्ली ED की टीम अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला को लेकर रायपुर पहुंची
लगभग 28 दिन तक दिल्ली ed की रिमांड में थे दोनों आरोपी
दोनों आरोपियों ने रायपुर की विशेष कोर्ट में लगाई जमानत याचिका
सूत्रों के अनुसार अब EOW भी कर सकती है नान घोटाले में एंट्री
बीजापुर
देश का सबसे बड़ा नक्सली आत्मसमर्पण अभियान
DKSZC प्रवक्ता रूपेश समेत 100 से अधिक नक्सलियों ने सरेंडर का लिया निर्णय
इंद्रावती नदी पार उसपरी घाट पर एकत्रित हुए नक्सली
भूपति गैंग के सभी सदस्य सरेंडर की तैयारी में
पुलिस ने इलाके में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की
हथियारों के साथ सरेंडर के लिए सभी को जगदलपुर ले जाने की तैयारी
महाराष्ट्र, अंतागढ़ और सुकमा के बाद अब बीजापुर में लाल आतंक का सफाया शुरू
बिलासपुर
HC ने SIT गठित करने की याचिका को खारिज किया
माओवादी नेता कथा रामचन्द्र रेडी की मौत की जांच के लिए विशेष जांच दल गठित करने दायर की गई थी याचिका
याचिककर्ता ने मुठभेड़ को बताया था फर्जी
याचिका केवल अनुमान पर आधारित थी: HC
हस्तक्षेप के लिए कोई मामला बनाने में याचिकाकर्ता विफल रहा
मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति विभु दत्त गुरु की खंडपीठ ने याचिका खारिज किया
जबलपुर- MP में प्रमोशन में आरक्षण का मामला
नई प्रमोशन पॉलिसी पर राज्य सरकार ने HC में दिया स्पष्टीकरण
साल 2016 के पहले हुए प्रमोशन पर लागू नहीं होगी नई पॉलिसी
साल 2016 तक के प्रमोशन पर लागू होगी ओल्ड पॉलिसी
साल 2016 के बाद के प्रमोशन के लिए ही लाई गई नई पॉलिसी
HC ने सरकार को अंतरिम राहत देने से किया इंकार
प्रदेश में DPC और प्रमोशन करने देने की राज्य सरकार की मांग ठुकराई
HC ने राज्य सरकार को दिया निर्देश
सरकार चाहे तो सीलबंद लिफाफे में दे क्वांटिफायबल डेटा
HC ने आज से शुरू की फाइनल हियरिंग
अंतरिम आदेश की बजाय अंतिम निर्णय सुनाएंगे : HC
HC ने 28 और 29 अक्टूबर को तय की अगली सुनवाई
भोपाल
बच्ची के अपहरण के आरोपी को तलाशने में जुटी भोपाल पुलिस...
आरोपी के सीसीटीवी फुटेज आए सामने...
फुटेज में आरोपी के पीछे बच्ची जाती हुई दिख रही....
आईएसबीटी का भी सीसीटीवी आया सामने ...
बच्ची को आईएसबीटी पर छोड़ कर भाग गया था आरोपी...
आरोपी का पीछा करते हुए पुलिस का सीसीटीवी भी आया सामने....
चॉकलेट का लालच देकर साथ ले गया था आरोपी बच्ची को...
भोपाल से बाहर निकलने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी...
गरियाबंद
मैनपुर में आदिवासी किसानों का प्रदर्शन
हाथी से जन धन हानि को लेकर आक्रोशित है किसान
वन विभाग कार्यालय का कर रहे घेराव
30 गांव के सैकड़ों किसान कर रहे प्रदर्शन
मुआवजे समेत 10 बिंदुओं पर कर रहे मांग
मौके पर पुलिस और फॉरेस्ट बल मौजूद
वन अफसर चर्चा की कर रहे है कोशिश
ग्वालियर
नगर निगम की बैठक में जमकर हंगामा,
सत्ता-विपक्ष का हंगामा,
सत्ता पक्ष की महापौर डॉ शोभा सिंह सिकरवार ने किया बहिष्कार,
कांग्रेसी पार्षदों के साथ बैठक छोड़कर बाहर निकले,
बैठक का बहिष्कार करके निकले।
बीजेपी, विपक्ष...
3 बिंदुओं को लेकर लाया था अभियाचित बैठक,
- एक राष्ट्र, एक चुनाव
- GST
- आत्म निर्भर भारत
मुद्दों पर केंद्र सरकार को धन्यवाद करने के लिए।
सत्ता पक्ष ने लगाया आरोप...
अभियाचित बैठक, जन समस्याओं को लेकर लायी जाती है,
लेकिन बीजेपी राजनीतिक एजेंटा ले आयी है,
इसलिए हमारा भी राजनीतिक एजेंटा "वोट छोड़ गद्दी" मुद्दे को भी शामिल कराएं।
जबलपुर- मेडिकल रिम्बर्समेंट बिल्स में घोटाले का मामला
जिला अस्पताल में EOW का छापा
अकाउंट सेक्शन में EOW का छापा
EOW की टीम ज़ब्त कर रही दस्तावेज
17 बार पत्र लिखने के बाद भी नहीं दिए जा रहे थे दस्तावेज
साल 2009 से 2020 के बीच बड़े घोटाले की है शिकायत।
भिलाई: अपडेट
दो गुटों में विवाद और मारपीट मामला
पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस
क्राइम सीन पर भी लेकर पहुंची पुलिस
आरोपियों को कोर्ट में किया जाएगा पेश
कल रात में ही 4 आरोपी को किया था गिरफ्तार
अम्बिकापुर-
नगर निगम की सामान्य सभा में हंगामा
सड़कों की समस्या पर विपक्ष ने घेरा
सड़क नहीं बनने और गड्ढों पर हंगामा
विपक्ष ने सत्तापक्ष पर खड़े किए सवाल
नेता प्रतिपक्ष और महापौर में हुई बहस
बिलासपुर-
अवैध कबाड़ियों पर निगम का एक्शन
सरकंडा क्षेत्र में 29 कबाड़ी दुकान सील
कबाड़ सामानों को किया गया जब्त
दुकान में अवैध गतिविधियों की मिली थी शिकायत
नगर निगम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
सागर-
तहसीलदार का थप्पड़ कांड पर बोले डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला
हमारी सरकार लगातार ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई कर रही है
अब तक कार्रवाई नहीं होने की अधिकारियों से लेंगे जानकारी
खाद का टोकन लेने खड़े किसान को तहसीलदार ने मारा था थप्पड़
घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर हुए थे वायरल
ग्वालियर
युवक के साथ मारपीट,
नकाबपोश बाइक सवारों ने की मारपीट,
युवक से बीच सड़क पर की मारपीट,
बिना नंबर प्लेन की गाड़ी से आए थे हमलावर,
मेला ग्राउंड रोड पर बीती रात हुई घटना,
गोले का मंदिर थाना क्षेत्र का मामला,
पुलिस मामले की जांच में जुटी।
हटा- OBC युवक से पैर धुलवाने का मामला
पटेरा के सतरिया गांव से एक और वीडियो वायरल
पीड़ित परसोत्तम कुशवाहा ने परिवार सहित खुद को कमरे में बंद किया
OBC संगठनों से जुड़े नेताओं और लोगों से परेशान होकर किया बंद
मुझे कानून से न्याय मिल रहा मैं कहीं नहीं जाना चाहता: पीड़ित
आज दमोह जिला मुख्यालय पर OBC संगठन कर रहा प्रदर्शन
प्रदर्शन के लिए पीड़ित को लेने घर पहुंचे थे संगठन से जुड़े लोग
पुलिसकर्मियों ने ही पुलिसवालों के नाम पर की ठगी...
मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय के मेडिकल शाखा में फर्जीवाड़ा...
मेडिकल शाखा के अधिकारियों ने फर्जी बिल बनाकर हड़पे 15 लाख रुपये...
ASI हर्ष वानखेड़े ,कैशियर नीरज कुमार और सहायक स्टाफ हेड राजपाल ठाकुर पर आरोप...
पुलिस ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के 25 कर्मचारियों के नाम पर किया गया फर्जीवाड़ा...
फर्जी मेडिकल बिल पास कर सरकारी पैसे अपने खाते में डलवाए...
जहांगीराबाद पुलिस ने कूट रचित दस्तावेज और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया...