Today News and LIVE Update 14 April 2025
CLOSED

Today News and LIVE Update 14 April 2025: अटल पंचायत डिजिटल सेवा की हुई शुरुआत, PM मोदी ने दिखाई हिसार से अयोध्या की फ्लाइट को हरी झंडी, जानें देशभर की बड़ी खबरें

Today News and LIVE Update 14 April 2025: अटल पंचायत डिजिटल सेवा की हुई शुरुआत, PM मोदी ने दिखाई हिसार से अयोध्या की फ्लाइट को हरी झंडी

Edited By :  
Modified Date: April 14, 2025 / 10:13 PM IST
,
Published Date: April 14, 2025 9:32 am IST

अटल पंचायत डिजिटल सेवा की शुरुआत हुई

Today News and LIVE Update 14 April 2025:  पंचायतों की डिजिटलीकरण के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाया गया है। BJP सरकार ने मोदी की एक और गारंटी लागू कर दी है। बता दें कि, अटल पंचायत डिजिटल सेवा की शुरुआत हो गई है। 1,440 पंचायत और CSC के बीच MOU हुआ है। आगामी दिनों में सभी पंचायतों से MOU होगा। CM विष्णु देव साय, मंत्री विजय शर्मा के समक्ष MOU हुआ । पंचायतों में जन्म-मृत्यु, जाति जैसे प्रमाण पत्र मिलेंगे। महतारी वंदन योजना की राशि भी CSC से मिलेगी । धान की राशि भी CSC से देने की तैयारी की जा रही है।

पीएम मोदी का हरियाणा दौरा

Today News and LIVE Update 14 April 2025: वर्षों से संजोया गया हिसार एयरपोर्ट से उड़ान भरने का सपना आखिरकार 14 अप्रैल सोमवार को साकार हो गया। ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार पहुंचकर पहली फ्लाइट को अयोध्या के लिए रवाना किया। यह विमान सुबह 10:15 बजे श्रीराम की नगरी अयोध्या के लिए उड़ान भरा, जिसके साथ ही हिसार से पांच राज्यों के लिए हवाई सेवा की शुरुआत हो गई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने हिसार एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास भी किया। इस अहम पहल से न केवल हरियाणा के हवाई कनेक्टिविटी नेटवर्क को मजबूती मिलेगी, बल्कि रोजगार, पर्यटन और व्यापार के नए द्वार भी खुलेंगे। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आज के दिन का विशेष महत्व बताया। उन्होंने कहा की आज बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती है। उनका जीवन और संघर्ष हमारी सरकार के लिए सतत प्रेरणा का स्रोत रहा है। हमारी हर योजना और हर निर्णय, बाबा साहेब के विचारों को समर्पित है।

Read More : CG Weather Update: अगले पांच दिनों तक हो सकती है भारी बारिश, तापमान में भी होगी गिरावट, यहां जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम  

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आज के कार्यक्रम

Today News and LIVE Update 14 April 2025: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दिनभर की यात्रा में वे भोपाल, इंदौर, महू और दिल्ली में आयोजित विविध आयोजनों का हिस्सा बनेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे अम्बेडकर स्मारक में अस्थि कलश पर पुष्पवर्षा करेंगे और बुद्ध वंदना में भाग लेंगे। भन्ते धर्मशील जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ-साथ वे पुस्तक विमोचन करेंगे और भीम रत्न अवार्ड भी प्रदान करेंगे। दोपहर 2:35 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम 6:45 बजे सम्राट विक्रमादित्य के जीवन पर आधारित भव्य नाट्य कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए लाल किला पहुंचेंगे।

Read More : 14 April 2025 Ka Rashifal: इन राशि वालों का रुका काम हो सकता है पूरा, इनकम बेहतर होने के हैं योग, जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन?

 मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आज के कार्यक्रम

Today News and LIVE Update 14 April 2025: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर दौरे पर रहेंगे। अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत वे आज सायं 4:15 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुंचेंगे, जहां वे छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री राकेश पाण्डेय को औपचारिक रूप से शपथ दिलाएंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री साय इंडोर स्टेडियम रायपुर में आयोजित मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के अधिवेशन में भी शामिल होंगे। इस अवसर पर वे समाज के प्रतिनिधियों से संवाद कर सामाजिक एकता, विकास और सांस्कृतिक मूल्यों पर बल देंगे।

The liveblog has ended.