Turkish Drone Recovered: भारत-पाक तनाव के बीच नौशेरा में तुर्की का ‘कामिकेज़ ड्रोन’ बरामद, नागरिक इलाकों को बनाया जा रहा निशाना
भारत-पाक तनाव के बीच नौशेरा में तुर्की का 'कामिकेज़ ड्रोन' बरामद...Turkish Drone Recovered: Amid India-Pakistan tensions, Turkish 'kamikaze
Turkish Drone Recovered | Image Source | IBC24
जम्मू-कश्मीर: Turkish Drone Recovered: भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जम्मू-कश्मीर के राजौरी ज़िले के नौशेरा सेक्टर में एक गांव से तुर्की निर्मित ‘कामिकेज़ ड्रोन’ बरामद किया गया है। यह ड्रोन नागरिक इलाकों में गिरा पाया गया जिससे साफ है कि पाकिस्तान अब सीधे तौर पर आम लोगों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है।
Turkish Kamikaze Drone recovered in a village in Naushera area of Jammu and Kashmir. Pakistan targeting civilian areas. pic.twitter.com/VjV5wUJxdP
— ANI (@ANI) May 10, 2025
Turkish Drone Recovered: सूत्रों के मुताबिक यह हमला सीमापार से किया गया था और जिस ड्रोन के टुकड़े मिले हैं, वह विस्फोटक सामग्री से लैस था। इस ड्रोन की खासियत होती है कि यह लक्ष्य पर टकरा कर खुद ही विस्फोट करता है। यह तकनीक तुर्की से पाकिस्तान को मिली बताई जा रही है जिससे सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।
Turkish Drone Recovered: भारतीय सेना ने घटनास्थल को घेर लिया है और जांच एजेंसियां इस मामले की तहकीकात में जुट गई हैं। इस घटनाक्रम के बाद नौशेरा और आसपास के गांवों में सुरक्षा और चौकसी और बढ़ा दी गई है।

Facebook



