Turkish Warship in Pakistan: भारत-पाक के बीच जंग, कूद पड़ा तुर्की! कराची पहुंचा एडवांस्ड कोरवेट युद्धपोत, पाकिस्तानी नेवी ने किया स्वागत

भारत-पाक के बीच जंग, कूद पड़ा तुर्की...Turkish Warship in Pakistan: War between India and Pakistan, Türkiye jumped in! Advanced corvette

  •  
  • Publish Date - May 5, 2025 / 11:05 AM IST,
    Updated On - May 5, 2025 / 11:05 AM IST

Turkish Warship in Pakistan | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • भारत-पाक तनाव के बीच तुर्की की एंट्री,
  • कराची पहुंचा तुर्की एडवांस्ड युद्धपोत,
  • पाक नेवी ने किया भव्य स्वागत,

कराची: Turkish Warship in Pakistan: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है, ऐसे समय में तुर्की की नौसेना का युद्धपोत TCG Büyükada (F-512) पाकिस्तान के कराची बंदरगाह पहुंचा और वहां लंगर डाला।

Read More: India-Japan Defence Talks: भारत-जापान की रणनीतिक दोस्ती को नई उड़ान, राजनाथ-नकातानी की हाई-लेवल बैठक आज

Turkish Warship in Pakistan: तुर्की ने इस दौरे को ‘सामान्य पोर्ट विज़िट’ बताया है वहीं पाकिस्तान की नौसेना ने इसे ‘सद्भावना यात्रा’ करार दिया है। हालांकि इस यात्रा की टाइमिंग को लेकर सामरिक हलकों में कई सवाल उठ रहे हैं। TCG Büyükada तुर्की का एडवांस्ड कोरवेट युद्धपोत है जो मिलजेम क्लास का हिस्सा है और अत्याधुनिक रडार, हथियार और मिसाइल सिस्टम से लैस है। इसकी उपस्थिति को विशुद्ध रूप से रूटीन डिप्लोमैटिक पोर्ट कॉल बताने की कोशिश की जा रही है लेकिन क्षेत्रीय सुरक्षा समीकरणों को देखते हुए इसे सामान्य दौरा मानना मुश्किल हो रहा है।

Read More: T20 World Cup 2026: देश के क्रिकेट बोर्ड ने बदल दिया कप्तान.. अब ये धाकड़ बल्लेबाज संभालेगा टी-20 विश्वकप में टीम की कमान

Turkish Warship in Pakistan: विशेषज्ञों का मानना है कि तुर्की और पाकिस्तान की बढ़ती सैन्य निकटता और भारत के साथ दोनों देशों के अलग-अलग मोर्चों पर तनावपूर्ण संबंध इस दौरे को और भी संवेदनशील बना देते हैं। हाल ही में भारत ने पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है ऐसे में इस नौसैनिक दौरे को एक रणनीतिक संकेत के रूप में भी देखा जा सकता है।

तुर्की युद्धपोत पाकिस्तान कब और क्यों पहुंचा?

तुर्की का एडवांस्ड कोरवेट तुर्की युद्धपोत TCG Büyükada हाल ही में कराची पोर्ट पर पहुंचा, जिसे ‘सामान्य पोर्ट विज़िट’ और ‘सद्भावना यात्रा’ बताया गया है।

क्या तुर्की युद्धपोत की यह यात्रा भारत-पाक तनाव से जुड़ी है?

आधिकारिक तौर पर यह तुर्की युद्धपोत यात्रा सामान्य मानी जा रही है, लेकिन विशेषज्ञ इसे भारत-पाक तनाव के बीच एक रणनीतिक संकेत मान रहे हैं।

तुर्की युद्धपोत TCG Büyükada की क्या विशेषताएं हैं?

TCG Büyükada एक मिलजेम क्लास का अत्याधुनिक तुर्की युद्धपोत है, जो रडार, मिसाइल और हथियार प्रणालियों से पूरी तरह लैस है।

क्या तुर्की और पाकिस्तान के बीच सैन्य सहयोग पहले से मौजूद है?

हां, तुर्की और पाकिस्तान के बीच सैन्य साझेदारी लगातार बढ़ रही है, और यह तुर्की युद्धपोत यात्रा उसी सहयोग की एक कड़ी मानी जा सकती है।

क्या भारत ने तुर्की युद्धपोत की यात्रा पर कोई प्रतिक्रिया दी है?

भारत की ओर से इस विशेष तुर्की युद्धपोत यात्रा पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सामरिक हलकों में इसकी टाइमिंग पर गंभीर चर्चा हो रही है।