Vadrafnagar News: IBC24 की खबर का बड़ा असर, छात्रा से छेड़छाड़ मामले में प्रधान पाठक निलंबित, आरोपी पर FIR

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर क्षेत्र में शिक्षा जगत को शर्मसार कर देने वाली एक गंभीर घटना सामने आई। शासकीय माध्यमिक शाला झोरपारा में कक्षा सातवीं की छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोपों ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी।

  •  
  • Publish Date - September 28, 2025 / 11:43 AM IST,
    Updated On - September 28, 2025 / 11:43 AM IST

vadrafnagar news/ IBC24

HIGHLIGHTS
  • वाड्रफनगर के झोरपारा स्कूल में छात्रा से शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ की घटना
  • सातवीं की छात्रा ने शिक्षक घुरन पटेल पर लगाया बैड टच का आरोप
  • पीड़िता ने डर के चलते स्कूल जाना बंद कर दिया

Vadrafnagar News: वाड्रफनगर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर क्षेत्र में शिक्षा जगत को शर्मसार कर देने वाली एक गंभीर घटना सामने आई। शासकीय माध्यमिक शाला झोरपारा में कक्षा सातवीं की छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोपों ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। मामले में IBC24 की खबर का बड़ा असर देखने को मिला। चैनल द्वारा मामले को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया और प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया गया है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, छात्रा ने आरोप लगाया है कि स्कूल में पदस्थ शिक्षक घुरन पटेल उसे लंबे समय से गलत तरीके से छूता था । शिक्षक की अशोभनीय हरकतों से तंग आकर छात्रा ने स्कूल जाना ही बंद कर दिया। यहां तक कि वह त्रैमासिक परीक्षा में भी शामिल नहीं हो पाई। इस गंभीर घटना का खुलासा तब हुआ जब बच्ची ने अपनी बड़ी बहन को पूरी बात बताई। इसके बाद परिजनों ने मामले को सार्वजनिक किया और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।

IBC24 की खबर से मचा प्रशासन में हड़कंप

Vadrafnagar News: मामले की खबर जब IBC24 न्यूज़ चैनल ने प्रमुखता से दिखाई, तो शिक्षा विभाग और प्रशासन पर दबाव बना। नतीजा यह हुआ कि शिक्षक घुरन पटेल, जो इस स्कूल के प्रधान पाठक भी थे, उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही शंकुल समन्वयक को भी पद से हटाते हुए शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है।

FIR दर्ज, आरोपी शिक्षक फरार

IBC24 की रिपोर्ट के बाद वाड्रफनगर पुलिस ने भी तेजी दिखाई और आरोपी प्रधान पाठक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल शिक्षक घुरन पटेल फरार है और उसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।

read more: Vijay Karur Rally Stampede: तमिलनाडु चुनावी रैली भगदड़ में बड़ा एक्शन, विजय की पार्टी के इन दिग्गज नेताओं पर FIR, अब तक इतने लोगों की मौत की पुष्टि

read more: Lata Mangeshkar Birth Anniversary: हर दिल की धड़कन, सुरों की रानी! लता मंगेशकर की आवाज़ का जादू आज भी बरकरार..