Vastu Tips for Balcony: बालकनी में रख दें ये तीन पौधे और तीन शुभ चीजें, सुख-समृद्धि और धन-धान्य से भर जाएगा घर!
Vastu Tips for Balcony: अगर वास्तु के हिसाब से अपनी बालकनी को थोड़ा सा और मोडिफाई कर देते हैं, तो खूबसूरती के साथ ही इसके अन्य कई लाभ भी मिलेंगे ।
Easy Vastu Tips for Balcony, image source: livehindustan
- इस 3 पौधों सें आएगी बरकत
- मेटल का कछुआ, स्वास्तिक, ओम का चिह्न रखना भी शुभ
Easy Vastu Tips for Balcony: पर्यावरण और खुली हवा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के हिसाब से भी घर में बालकनी का होना बहुत ही जरूरी होता है। लेकिन लोग बालकनी को वास्तु के रूप में भी शुभ होना देखते हैं।
घर का हर कोना महत्वपूर्ण होता है, लेकिन घर में बालकनी खास महत्व होता है। अक्सर यह देखा जाता है कि जिस भी कमरे में बालकनी हो वहां पर हमेशा पॉजिटिव वाइब्स बनी रहती है। यह भी देखा जाता है कि बालकनी को सजाने के लिए लोग वहां पर पौधों से लेकर पेटिंग्स या फिर किसी चीज की मूर्ति रखना पसंद करते हैं। खासकर ये चीजें बालकनी की शोभा बढ़ाने के लिए लोग रखते हैं।
वहीं अगर वास्तु के हिसाब से अपनी बालकनी को थोड़ा सा और मोडिफाई कर देते हैं, तो खूबसूरती के साथ ही इसके अन्य कई लाभ भी मिलेंगे । आइए अब जान लेते हैं कि आखिर बालकनी में किन चीजों को रखने से घर में बरकत आएगी और धन-धान्य और सुख-समृद्धि की बरसात होगी।
इस पौधों सें आएगी बरकत
बालकनी में अक्सर कई तरह के पौधे लगाए जाते हैं, लेकिन अगर वास्तु के हिसाब से आप तीन पौधों को लगाएंगे, तो अलग स्तर की एनर्जी का फ्लो होगा। और एक अलग तरह की पॉजिटिव एनर्जी फील करेंगे। वास्तु के हिसाब से आपको बालकनी में तुलसी का पौधा, मनी प्लांट और बांस का पौधा जरूर लगाना चाहिए।
मान्यता है कि तुलसी का पौधा घर में अच्छी एनर्जी लेकर आता है। इसे लगाने से घर की सुख-शांति बनी रहती है। वहीं बांस का पौधा मनी फ्लो को अच्छा करता है। साथ ही ये नेगेटिव एनर्जी को भी दूर भगा देता है। वहीं मनी प्लांट भी मनी फ्लो को अच्छा करता है। इस पौधे को लगाते वक्त सिर्फ इतना ध्यान रखिए कि इसकी बेलें हमेशा ऊपर की ओर जानी चाहिए, नीचे की तरफ नहीं।
read more: पटना के अस्पताल में हत्या: कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में पांच पुलिसकर्मी निलंबित
मेटल का कछुआ भी रखना भी शुभ
वहीं इसके साथ ही अगर आप बालकनी में एक मेटल का कछुआ रख देंगे, तो इसे काफी शुभ माना जाता है। साथ ही अगर आप इस जगह स्वास्तिक या फिर ओम का चिह्न वाली तस्वीर लगाएंगे तो इससे घर की नेगेटिव एनर्जी दूर होगी। बालकनी में आप रोजाना पक्षियों के लिए दाना-पानी जरूर रखना ना भूलें।

Facebook



