Vastu Tips for Balcony: बालकनी में रख दें ये तीन पौधे और तीन शुभ चीजें, सुख-समृद्धि और धन-धान्य से भर जाएगा घर!

Vastu Tips for Balcony: अगर वास्तु के हिसाब से अपनी बालकनी को थोड़ा सा और मोडिफाई कर देते हैं, तो खूबसूरती के साथ ही इसके अन्य कई लाभ भी मिलेंगे ।

Vastu Tips for Balcony: बालकनी में रख दें ये तीन पौधे और तीन शुभ चीजें, सुख-समृद्धि और धन-धान्य से भर जाएगा घर!

Easy Vastu Tips for Balcony, image source: livehindustan

Modified Date: July 19, 2025 / 06:23 pm IST
Published Date: July 19, 2025 6:23 pm IST
HIGHLIGHTS
  • इस 3 पौधों सें आएगी बरकत
  • मेटल का कछुआ, स्वास्तिक, ओम का चिह्न रखना भी शुभ

Easy Vastu Tips for Balcony: पर्यावरण और खुली हवा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के हिसाब से भी घर में बालकनी का होना बहुत ही जरूरी होता है। लेकिन लोग बालकनी को वास्तु के रूप में भी शुभ होना देखते हैं।

घर का हर कोना महत्वपूर्ण होता है, लेकिन घर में बालकनी खास महत्व होता है। अक्सर यह देखा जाता है कि जिस भी कमरे में बालकनी हो वहां पर हमेशा पॉजिटिव वाइब्स बनी रहती है। यह भी देखा जाता है कि बालकनी को सजाने के लिए लोग वहां पर पौधों से लेकर पेटिंग्स या फिर किसी चीज की मूर्ति रखना पसंद करते हैं। खासकर ये चीजें बालकनी की शोभा बढ़ाने के लिए लोग रखते हैं।

वहीं अगर वास्तु के हिसाब से अपनी बालकनी को थोड़ा सा और मोडिफाई कर देते हैं, तो खूबसूरती के साथ ही इसके अन्य कई लाभ भी मिलेंगे । आइए अब जान लेते हैं कि आखिर बालकनी में किन चीजों को रखने से घर में बरकत आएगी और धन-धान्य और सुख-समृद्धि की बरसात होगी।

 ⁠

read more:  Bombay High Court: ‘पति के साथ सेक्स से इनकार करना क्रूरता’.. हाईकोर्ट ने खारिज की पत्नी की याचिका, की थी इतने पैसों की मांग

इस पौधों सें आएगी बरकत

बालकनी में अक्सर कई तरह के पौधे लगाए जाते हैं, लेकिन अगर वास्तु के हिसाब से आप तीन पौधों को लगाएंगे, तो अलग स्तर की एनर्जी का फ्लो होगा। और एक अलग तरह की पॉजिटिव एनर्जी फील करेंगे। वास्तु के हिसाब से आपको बालकनी में तुलसी का पौधा, मनी प्लांट और बांस का पौधा जरूर लगाना चाहिए।

मान्यता है कि तुलसी का पौधा घर में अच्छी एनर्जी लेकर आता है। इसे लगाने से घर की सुख-शांति बनी रहती है। वहीं बांस का पौधा मनी फ्लो को अच्छा करता है। साथ ही ये नेगेटिव एनर्जी को भी दूर भगा देता है। वहीं मनी प्लांट भी मनी फ्लो को अच्छा करता है। इस पौधे को लगाते वक्त सिर्फ इतना ध्यान रखिए कि इसकी बेलें हमेशा ऊपर की ओर जानी चाहिए, नीचे की तरफ नहीं।

read more: पटना के अस्पताल में हत्या: कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में पांच पुलिसकर्मी निलंबित

मेटल का कछुआ भी रखना भी शुभ

वहीं इसके साथ ही अगर आप बालकनी में एक मेटल का कछुआ रख देंगे, तो इसे काफी शुभ माना जाता है। साथ ही अगर आप इस जगह स्वास्तिक या फिर ओम का चिह्न वाली तस्वीर लगाएंगे तो इससे घर की नेगेटिव एनर्जी दूर होगी। बालकनी में आप रोजाना पक्षियों के लिए दाना-पानी जरूर रखना ना भूलें।

डिस्क्लेमर- (इस आलेख में दी गई जानकारियों पर IBC24 यह दावा नहीं करता कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए वास्तुशास्त्र विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।)


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com