#SarkarOnIBC24: छात्रों से संवाद..सियासी फसाद, आखिर पुलिस ने राहुल गांधी को बिहार में छात्रावास जानें से क्यों रोका? देखिए पूरी रिपोर्ट

Rahul Gandhi Bihar Visit: छात्रों से संवाद..सियासी फसाद, आखिर पुलिस ने राहुल गांधी को बिहार में छात्रावास जानें से क्यों रोका? देखिए पूरी रिपोर्ट

#SarkarOnIBC24: छात्रों से संवाद..सियासी फसाद, आखिर पुलिस ने राहुल गांधी को बिहार में छात्रावास जानें से क्यों रोका? देखिए पूरी रिपोर्ट

Rahul Gandhi Bihar Visit | Photo Credit: IBC24

Modified Date: May 15, 2025 / 11:50 pm IST
Published Date: May 15, 2025 11:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राहुल गांधी को छात्रावास में प्रवेश से रोका गया, बाद में पैदल पहुंचकर छात्रों से संवाद किया।
  • पुलिस ने राहुल के खिलाफ FIR दर्ज की, कांग्रेस ने कहा – ये लोकतंत्र की हत्या है।
  • फूले फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए राहुल, बोले – “बिहार बदलाव के लिए तैयार है।”

नईदिल्ली: Rahul Gandhi Bihar Visit राहुल गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहे। NSUI कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष में जोरदार तकरार देखने को मिली। दरअसल राहुल गांधी छात्रावास में युवाओं से मिलना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया। राहुल गांधी के खिलाफ इसे लेकर FIR भी दर्ज हो चुकी है।

Read More: Valeria Marquez live stream murder: लाइव स्ट्रीमिंग कर रही महिला इन्फ्लुएंसर की गोली मारकर हत्या, गिफ्ट देने के बहाने सीने पर उतार दी तीन गोलियां

Rahul Gandhi Bihar Visit कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बिहार दौरे के दौरान हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। राहुल गांधी बिहार के दरभंगा में NSUI के ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। लेकिन जब राहुल छात्रों से मिलने हॉस्टल पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया। जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की।

 ⁠

Read More: Objectionable statement on Vyomika Singh: सपा सांसद का विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर आपत्तिजनक बयान, भाजपा ने कहा देश से माफी मांगें रामगोपाल 

राहुल थोड़ी देर चले हंगामे के बाद पैदल ही छात्रावास के लिए निकल पड़े। राहुल किसी तरह छात्रों के बीच मंच तक पहुंचने में कामयाब हो गए। इसके बाद राहुल गांधी ने अंबेडकर की तस्वीर लहराई और केंद्र सरकार को जाति जनगणना, संविधान और पेपर लीक के मुद्दे पर घेरा।

Read More: सुप्रीम निर्णय vs 14 सवाल.. संविधान बनेगा किसका ढाल? आखिर राजभवनों में लंबित बिलों का क्या होगा? देखिए ये वीडियो 

राहुल गांधी को छात्रावास में जाने से रोकने को लेकर बयानबाजी भी खूब हुई। कांग्रेस ने बीजेपी-JDU सरकार पर निशाना साधा तो JDU ने बिना जिला प्रशासन की अनुमति के राहुल के हॉस्टल जाने पर सवाल उठाए।

Read More: HFCL Share Price: लगातार भाग रहा यह स्टॉक, 5 दिन में किया 22% का कमाल – NSE: HFCL, BSE: 500183

राहुल गांधी दरभंगा से पटना पहुंचे जहां 400 कार्यकर्ताओं के साथ फूले फिल्म देखी और इसकी जमकर तारीफ की। राहुल गांधी का जनवरी से अब तक बिहार का ये चौथा दौरा था। साफ है बिहार में विधानसभा चुनाव ज्यादा दूर नहीं है। कांग्रेस को RJD के साथ टिकटों के बंटवारे को अंतिम रूप देना है। वहीं बिहार की जनता की नब्ज भी टटोलना है। इसी के चलते PM मोदी समेत राहुल गांधी के कई दौरे बिहार में हो चुके हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।