यात्रीगण कृपया ध्यान दें….कंफर्म टिकट के बिना इस प्लेटफॉर्म पर भी नहीं मिलेगी एंट्री

No Entry Without Confirmed Ticket : एक बड़ी खबर सामने आयी है जिसमें कहा जा रहा है कि श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन परिसर में जाने के लिए अब आपके पास कंफर्म टिकट होना चाहिए।

Edited By :  
Modified Date: June 15, 2025 / 07:53 PM IST
,
Published Date: June 15, 2025 7:49 pm IST
यात्रीगण कृपया ध्यान दें….कंफर्म टिकट के बिना इस प्लेटफॉर्म पर भी नहीं मिलेगी एंट्री
HIGHLIGHTS
  • श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन परिसर में बड़ा फैसला
  • वेटिंग टिकट है तो भी एक नंबर प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति नहीं

नईदिल्ली : No Entry Without Confirmed Ticket in platform no 1, कुछ दिनों पहले ही पीएम मोदी ने कटड़ा-श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुरूआत की थी। इसके बाद से यात्रियों में ट्रेन से सफर को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आयी है जिसमें कहा जा रहा है कि श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन परिसर में जाने के लिए अब आपके पास कंफर्म टिकट होना चाहिए।

श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन परिसर में बड़ा फैसला

मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बलों द्वारा श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन परिसर में बड़ा फैसला लिया गया है। जिसके अनुसार स्टेशन परिसर के प्लेटफॉर्म नं. 1 पर बिना कंफर्म टिकट के किसी भी यात्री को घुसने की अनुमति नहीं दी जाती है।

read more:  Balodabazar Violence Update: छत्तीसगढ़ में तालिबानी सजा का वायरल वीडियो! युवक को रस्सी से बांध कर बेल्ट और डंडों से पीटा, अब तक 3 आरोपी गिरफ्तार,  3 अब भी फरार

वेटिंग टिकट है तो भी एक नंबर प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति नहीं

No Entry Without Confirmed Ticket in platform no 1 . इतना ही नहीं यदि आपके पास वेटिंग टिकट है तो भी आपको एक नंबर प्लेटफार्म पर जाने की सुरक्षा बलों द्वारा अनुमति नहीं दी जाएगी। कहा जा रहा है कि सुरक्षा बलों द्वारा प्लेटफार्म नंबर 1 की ओर जाने वाले मार्गों पर बैरीकेटिंग भी की गई है। और पर्याप्त पूछताछ के बाद ही प्लेटफार्म नंबर 1 पर यात्रियों को जाने की अनुमति दी जा रही है।

read more: Raipur Chakubaji News: रायपुर स्टेशन के पार्किंग मैनेजर को चाकू मारने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, तीनों पर दर्ज है कई मामले

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह फैसला कटड़ा-श्रीनगर के बीच चल रही वंदे भारत ट्रेन की सुरक्षा को अधिक मजबूत करने के कारण लिया गया है। हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि रेलवे प्रशासन द्वारा जारी नहीं किया गया है।

 

क्या अब श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए कंफर्म टिकट अनिवार्य है?

हाँ, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुरक्षा कारणों से प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर केवल उन्हीं यात्रियों को प्रवेश की अनुमति दी जा रही है जिनके पास कंफर्म टिकट है। वेटिंग टिकट या बिना टिकट वालों को अनुमति नहीं दी जा रही।

क्या यह नियम सिर्फ प्लेटफॉर्म नंबर 1 के लिए लागू है या पूरे स्टेशन परिसर के लिए?

यह नियम विशेष रूप से प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर लागू किया गया है, जहां वंदे भारत ट्रेन का संचालन होता है। प्लेटफॉर्म नंबर 1 की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई है।

क्या वेटिंग टिकट वालों को भी प्लेटफॉर्म में प्रवेश मिलेगा?

नहीं, यदि आपके पास वेटिंग टिकट है, तब भी आपको प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर प्रवेश नहीं मिलेगा। केवल कंफर्म टिकटधारी यात्री ही प्रवेश कर सकते हैं।

क्या यह एक स्थायी नियम है या अस्थायी सुरक्षा उपाय?

फिलहाल इस नियम को सुरक्षा बलों द्वारा लागू किया गया है और इसकी कोई आधिकारिक घोषणा रेलवे प्रशासन की ओर से नहीं हुई है। इसलिए इसे अभी अस्थायी सुरक्षा उपाय के रूप में देखा जा रहा है।

इस नियम के पीछे कारण क्या है?

इस सख्त कदम के पीछे मुख्य कारण है कटड़ा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन की सुरक्षा को और मजबूत बनाना, क्योंकि यह एक हाई-प्रोफाइल और संवेदनशील रूट माना जा रहा है, खासकर तीर्थ यात्रियों के दृष्टिकोण से।