Balodabazar Violence Update: छत्तीसगढ़ में तालिबानी सजा का वायरल वीडियो! युवक को रस्सी से बांध कर बेल्ट और डंडों से पीटा, अब तक 3 आरोपी गिरफ्तार,  3 अब भी फरार

छत्तीसगढ़ में तालिबानी सजा का वायरल वीडियो! युवक को रस्सी से बांध कर बेल्ट और डंडों से पीटा...Balodabazar Violence Update: Viral video

  • Reported By: Sunil Sahu

    ,
  •  
  • Publish Date - June 15, 2025 / 07:11 PM IST,
    Updated On - June 15, 2025 / 07:11 PM IST

Balodabazar Violence Update | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • बलौदाबाजार- IBC24 की खबर का बड़ा असर,
  • युवक से मारपीट मामले में पुलिस ने 2 और फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार,
  • मामले में अब कुल 3 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी,

बलौदाबाजार: Balodabazar Violence Update:   IBC24 की खबर का बड़ा असर देखने को मिल रहा है। गिधौरी थाना क्षेत्र के खपरिडीह गांव में युवक के साथ हुई बर्बर मारपीट के मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए दो और फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस तरह अब तक कुल 3 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि 3 आरोपी अब भी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है।

Read More : Balrampur Rape Case: पहले युवती के साथ की हैवानियत… फिर 5 साल तक की मौज, अब रेप और छेड़छाड़ के मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन

Balodabazar Violence Update: यह सनसनीखेज घटना 12 जून की है जब गांव के ही कुछ दबंगों ने एक युवक को खनिज विभाग की मुखबिरी के शक में सरेआम तालिबानी सजा दी। युवक का नाम परमेश्वर साहू बताया गया है। आरोपियों ने पहले उसे रास्ते में रोका फिर मारते-पीटते गांव के बीचोंबीच चौराहे पर बने रंगमंच के बीम से रस्सी से बांध दिया। इसके बाद बेल्ट और डंडों से बेरहमी से उसकी पिटाई की गई।

Read More : NIA Raid in Bhopal: राजधानी में HUT का नेटवर्क एक्टिव, मोहसिन की गिरफ्तारी के बाद NIA की छापेमारी, कई डिवाइस जब्त

Balodabazar Violence Update: दरसल खपरिडीह गाँव के आस पास महानदी और अवैध पत्थर खदान है जहा अवैध उत्तखनन बदस्तूर जारी है वही खनिज विभाग के द्वारा कुछ दिनों से लगातार कार्यवाही की जा रही है। जो गाँव के दबंगो नागवार गुजरी जिसके बाद दबंगो ने पीड़ित परमेश्वर साहू पर खनिज विभाग की मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए गाँव के बिच चौराहे पर रस्सी से बांध कर बेरहमी से बेल्ट और डंडे से पिटाई की। इस बिच गाँव के ग्रामीण पूरा तमाशा देखते रहे ना ही किसी ने दबंग बदमाशों से पीड़ित को छुड़ाने की हिमाकत की और नहीं इसकी सुचना पुलिस को दी।

Read More : Bijapur Naxal Attack: माओवादी हमले पर NIA का बड़ा एक्शन… 17 नक्सलियों पर केस दर्ज, एक गिरफ़्तार, बाकी फरार

Balodabazar Violence Update: कुछ घंटो बाद पीड़ित ने अपने बड़े भाई को फोन कर घटना की जानकारी दी जिसके बाद भाई ने पुलिस को सुचना दी तब तक सभी आरोपि फरार हो चुके थे। घटना बीते 12 जून की है.. लेकिन मारपीट का वीडियो आज धीरे धीरे शोशल मीडिया मे वायरल होने लगा। घटना के बाद पीड़ित युवक ने गिधोरी थाने मे शिकायत की वीडियो के आधार पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।

Read More : Religious Conversion in Balrampur: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर बवाल… हिंदू संगठनों ने बनाई धर्म जागरण समिति, अधिकारियों के खिलाफ कल से हल्ला बोल

Balodabazar Violence Update:  इस पुरे मामले पर जीले एडिशनल एसपी ने बताया की मुखिबिरी के शक पर युवक की बेरहमी से पिटाई की गयी है। जाँच मे पुरानी रंजिश और प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है। वजह चाहे जो भी जिस बेरहमी से पिटाई की गयी वो किसी तालिबानी सजा से कम नहीं हैं।

 

"बलौदाबाजार मारपीट मामला" में कितने आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है?

अब तक कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 3 अन्य फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

क्या "बलौदाबाजार मारपीट मामला" में पीड़ित की हालत गंभीर है?

फिलहाल पीड़ित की हालत स्थिर बताई जा रही है, और उसने खुद जाकर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

"बलौदाबाजार मारपीट मामला" में पिटाई का कारण क्या था?

आरोपियों को शक था कि युवक खनिज विभाग की मुखबिरी कर रहा है, हालांकि जांच में पुरानी रंजिश और प्रेम प्रसंग की बात भी सामने आई है।

"बलौदाबाजार मारपीट मामला" में पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

क्या "बलौदाबाजार मारपीट मामला" की घटना का वीडियो वायरल हुआ है?

हाँ, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।