Independence Day 2024: लाल किले से 11वीं बार देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, आजादी के मौके पर वीरता-सेवा पदक से नवाजे जाएंगे 1037 जवान
Independence Day 2024: लाल किले से 11वीं बार देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, आजादी के मौके पर वीरता-सेवा पदक से नवाजे जाएंगे 1037 जवान
Independence Day 2024:
दिल्ली। Independence Day 2024: देशभर में आज 78वां स्वतंत्रता मनाया जाएगा। वहीं आज गुरूवार के दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लगातार 11वीं बार लालकिले से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इस अवसर पर लालकिले की प्राचीर से अपने संबोधन में जहां वह अपनी सरकार का एजेंडा रखते हैं, रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते हैं, महत्वपूर्ण नीति और कार्यक्रम की घोषणा करते हैं वहीं देश के समक्ष ज्वलंत मुद्दों के बारे में बात भी करते हैं।
स्वतंत्रता दिवस पर अपने तीसरे कार्यकाल के पहले संबोधन में वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पीछे छोड़ देंगे। मनमोहन सिंह ने 2004 से 2014 के दौरान लाल किले की प्राचीर से 10 बार तिरंगा फहराया था। इस मामले में मोदी जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। नेहरू को यह सम्मान 17 और इंदिरा को 16 बार मिला था। वहीं आज पीएम मोदी विकसित भारत का विजन रखेंगे।
Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर पुलिस, फायर ब्रिगेड, होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा और सुधार सेवाओं के कुल 1037 जवानों को वीरता और सेवा पदक मिलेंगे। इसी के साथ ही आज के इस कार्यक्रम में करीब 6 हजार स्पेशल गेस्ट भी शामिल होंगे जिनमें किसान, युवा और महिलाएं भी शामिल होंगी। साथ ही बताया गया कि इस बार पीएम मोदी की ओर से 4 हजार से अधिक लोगों को विशेष आमंत्रण भेजा गया है. इसे अलावा बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 में शामिल भारतीय ओलंपिक दल के सभी एथलीटों को भी आमंत्रण भेजा गया है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



