ATM in Train: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी.. अब सफर में नहीं होगी कैश की टेंशन, चलती ट्रेन में मिलेगी एटीएम की सुविधा |

ATM in Train: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी.. अब सफर में नहीं होगी कैश की टेंशन, चलती ट्रेन में मिलेगी एटीएम की सुविधा

ATM in Train: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी.. अब सफर में नहीं होगी कैश की टेंशन, चलती ट्रेन में मिलेगी एटीएम की सुविधा

Edited By :  
Modified Date: April 16, 2025 / 12:15 PM IST
,
Published Date: April 16, 2025 9:25 am IST
HIGHLIGHTS
  • अब ट्रेन में ATM से पैसा निकाल सकेंगे यात्री
  • मुंबई मनमाड़ पंचवटी एक्सप्रेस बनी देश की पहली एटीएम वाली ट्रेन
  • गाड़ी संख्या 12109 के AC चेयर कार कोच में अब एक ATM लगाया गया है

ATM in Train: नई दिल्ली। अगर आप भी ज्यादातर ट्रेन से सफर करते हैं और इस दौरान आपके पास कैश की कमी या कैश खत्म हो जाता है, तो पैसे निकालने के लिए स्टेशन पर उतरने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि भारतीय रेलवे ने एक नया इतिहास रच दिया है। अब ट्रेन में ही यात्रियों को एटीएम की सुविधा दी जा रही है। जी हां, मुंबई-मनमाड़ पंचवटी एक्सप्रेस देश की पहली ऐसी ट्रेन बन गई है जिसमें एटीएम की सुविधा दी गई है।

Read More: Good News For Farmers: किसानों के हित में एक और बड़ा फैसला.. अन्नदाताओं को आधुनिक बनाने के लिए सरकार ने की ये प्लानिंग 

मुंबई-मनमाड़ पंचवटी एक्सप्रेस में मिलेगी ATM की सुविधा

बता दें कि, मुंबई से मनमाड़ तक चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12109 के AC चेयर कार कोच में अब एक ATM लगाया गया है। यह सुविधा बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा दी गई है और इसे कोच के पिछले हिस्से में एक क्यूबिकल में लगाया गया है, जहां आमतौर पर एक छोटा पैंट्री स्पेस होता है। इस ATM को एक मजबूत शटर डोर से सुरक्षित किया गया है, ताकि ट्रेन के चलते रहने पर भी यह सुरक्षित और आसानी से इस्तेमाल हो सके।

Read More: Ram Mandir Bomb Threat: राम मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, ईमेल आने के बाद अलर्ट हुआ प्रशासन 

कोच में अतिरिक्त इलेक्ट्रिकल सपोर्ट

इस ATM को मनमाड़ रेलवे वर्कशॉप में विशेष तकनीकी और स्ट्रक्चरल बदलावों के साथ स्थापित किया गया है। कोच में अतिरिक्त इलेक्ट्रिकल सपोर्ट और आवश्यक संरचनात्मक बदलाव किए गए हैं, ताकि मशीन ट्रेन की गति और झटकों के बावजूद सुचारू रूप से काम कर सके। इस प्रकार की सुविधा देने की शुरुआत भुसावल मंडल द्वारा आयोजित एक अभिनव गैर-किराया राजस्व ग्राहक संवाद बैठक में की गई थी। इस दूरदर्शी प्रस्ताव के प्रति सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए, प्रमुख राष्ट्रीयकृत बैंक (बैंक ऑफ महाराष्ट्र) ने नई नवाचारी गैर-किराया राजस्व विचार योजना (NINFRIS) के अंतर्गत औपचारिक योजना प्रस्तुत की। यह सुविधा खासकर उन यात्रियों के लिए बहुत फायदेमंद होगी, जो अचानक कैश की जरूरत में स्टेशन पर नहीं उतर सकते या फिर रिमोट इलाकों की यात्रा कर रहे हों।

Read More: National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस मामले में ED ने दाखिल की चार्जशीट, सोनिया-राहुल, सैम पित्रोदा समेत इन दिग्गज नेताओं के नाम भी शामिल 

किस रूट पर चलती है पंचवटी एक्सप्रेस

बता दें कि, पंचवटी एक्सप्रेस एक डेली सुपरफास्ट ट्रेन है, जो मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से चलकर मनमाड़ जंक्शन (MMR) तक चलती है। यात्रा का समय लगभग 4 घंटे 35 मिनट का है। इस ट्रेन में रोजाना हजारों यात्री सफर करते हैं। ऐसे में अब उनके लिए यह सुविधा एक नई सहूलियत लेकर आई है।

किस ट्रेन में पहली बार ATM की सुविधा शुरू की गई है?

यह सुविधा पंचवटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12109) में शुरू की गई है, जो मुंबई से मनमाड़ के बीच चलती है।

यह ATM ट्रेन के किस कोच में लगाया गया है?

यह ATM AC चेयर कार कोच में, कोच के पिछले हिस्से में एक क्यूबिकल में लगाया गया है।

यह सुविधा किस बैंक द्वारा प्रदान की गई है?

यह सेवा बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा दी गई है।

क्या यह ATM चलती ट्रेन में भी इस्तेमाल किया जा सकता है?

हां, यह ATM चलती ट्रेन में भी कार्यशील रहेगा, और इसकी सुरक्षा के लिए मजबूत शटर डोर लगाया गया है।

क्या भविष्य में अन्य ट्रेनों में भी यह सुविधा मिलेगी?

भी इस सुविधा को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है। यदि प्रयोग सफल रहा, तो इसे अन्य ट्रेनों में भी विस्तार दिया जा सकता है।