Ram Mandir Bomb Threat। Photo Credit: IBC24 File Image
अयोध्या: Ram Mandir Bomb Threat: प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में उस समय हड़कंप मच गया जब राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी से भरा एक ईमेल आया। यह मेल सोमवार रात राम जन्मभूमि ट्रस्ट को भेजा गया, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए अयोध्या के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और साइबर सेल ने तुरंत जांच शुरू कर दी है
Ram Mandir Bomb Threat: बता दें कि, राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अधिकारी महेश कुमार ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया। इसके साथ ही अयोध्या, बाराबंकी और आसपास के ज़िलों में सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी कर दी गई है। हर संदिग्ध गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। मंदिर की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पहले से ही हाई अलर्ट पर था, लेकिन अब धमकी मिलने के बाद सतर्कता और बढ़ा दी गई है।
Ram Mandir Bomb Threat: पुलिस की विशेष टीमें ईमेल भेजने वाले की पहचान करने में जुटी हैं। साइबर विशेषज्ञ मेल की लोकेशन और तकनीकी सुराग खंगाल रहे हैं। वहीं, ट्रस्ट और प्रशासन की ओर से भक्तों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की गई है।