Ram Mandir received a threat to be bombed

Ram Mandir Bomb Threat: राम मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, ईमेल आने के बाद अलर्ट हुआ प्रशासन

Ram Mandir Bomb Threat: अयोध्या में उस समय हड़कंप मच गया जब राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी से भरा एक ईमेल आया।

Edited By :  
Modified Date: April 16, 2025 / 09:12 AM IST
,
Published Date: April 16, 2025 8:54 am IST
HIGHLIGHTS
  • राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
  • राम मंदिर को उड़ाने की धामी ईमेल से भेजी गई है।
  • इस घमकी के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है।

अयोध्या: Ram Mandir Bomb Threat: प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में उस समय हड़कंप मच गया जब राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी से भरा एक ईमेल आया। यह मेल सोमवार रात राम जन्मभूमि ट्रस्ट को भेजा गया, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए अयोध्या के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और साइबर सेल ने तुरंत जांच शुरू कर दी है

यह भी पढ़ें: CM Mohan Yadav Tour: सीएम डॉ. मोहन यादव आज इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल

अलर्ट हुआ प्रशासन

Ram Mandir Bomb Threat:  बता दें कि, राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अधिकारी महेश कुमार ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया। इसके साथ ही अयोध्या, बाराबंकी और आसपास के ज़िलों में सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी कर दी गई है। हर संदिग्ध गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। मंदिर की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पहले से ही हाई अलर्ट पर था, लेकिन अब धमकी मिलने के बाद सतर्कता और बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें: Good News For Farmers: किसानों के हित में एक और बड़ा फैसला.. अन्नदाताओं को आधुनिक बनाने के लिए सरकार ने की ये प्लानिंग 

ट्रस्ट और प्रशासन ने भक्तों से की अपील

Ram Mandir Bomb Threat:  पुलिस की विशेष टीमें ईमेल भेजने वाले की पहचान करने में जुटी हैं। साइबर विशेषज्ञ मेल की लोकेशन और तकनीकी सुराग खंगाल रहे हैं। वहीं, ट्रस्ट और प्रशासन की ओर से भक्तों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की गई है।

राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी कब और कैसे मिली?

धमकी भरा ईमेल सोमवार रात राम जन्मभूमि ट्रस्ट को भेजा गया, जिसके बाद अयोध्या में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया।

क्या राम मंदिर परिसर को खाली कराया गया है?

नहीं, मंदिर परिसर को खाली नहीं कराया गया है, लेकिन सुरक्षा जांच और तलाशी के लिए तीर्थयात्रियों की गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जा रही है।

क्या राम मंदिर दर्शन अब भी संभव हैं?

हाँ, राम मंदिर में दर्शन जारी हैं, लेकिन सुरक्षा जांच के बाद ही श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जा रहा है।

राम मंदिर की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए गए हैं?

मंदिर और आसपास के इलाकों में सीसीटीवी, बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं। हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

राम मंदिर धमकी मामले की जांच कौन कर रहा है?

इस मामले की जांच अयोध्या साइबर थाना और साइबर सेल की विशेष टीम कर रही है। ईमेल की तकनीकी जानकारी खंगाली जा रही है ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके।