DC vs RR Dream 11 Prediction | Image Source | IBC24
DC vs RR Dream 11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 32वें मुकाबले में 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने होंगी। यह हाईवोल्टेज मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा जहां मेजबान दिल्ली अपने घरेलू मैदान पर सीजन की पहली जीत हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
DC vs RR Dream 11 Prediction: दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही है। लगातार चार मुकाबलों में जीत दर्ज कर टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई थी। लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली करारी हार के बाद टीम फिसलकर दूसरे स्थान पर आ गई है। इस मैच में कप्तान अक्षर पटेल की अगुवाई में टीम घर में वापसी करना चाहेगी। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं रहा है। संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम ने अब तक 6 मुकाबलों में सिर्फ 2 जीत दर्ज की है और 4 बार हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल टीम 4 अंकों के साथ अंक तालिका में 8वें स्थान पर है और इस मुकाबले से जीत हासिल कर वापसी की कोशिश करेगी।
विकेटकीपर: संजू सैमसन
बल्लेबाज: केएल राहुल, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर
ऑलराउंडर: वानिंदु हसरंगा, अक्षर पटेल
गेंदबाज: महेश थीक्षाना, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, जोफ्रा आर्चर
कप्तान: केएल राहुल
उप-कप्तान: संजू सैमसन
दिल्ली कैपिटल्स (DC): केएल राहुल (विकेटकीपर), जैक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, विप्रज निगम, केएल यादव, आशुतोष शर्मा, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), मुकेश कुमार, मिचेल स्टार्क
राजस्थान रॉयल्स (RR): संजू सैमसन (कप्तान), ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, नितीश राणा, वानिंदु हसरंगा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना, जोफ्रा आर्चर
DC vs RR Dream 11 Prediction: दिल्ली कैपिटल्स इस मुकाबले में फॉर्म और घरेलू मैदान का फायदा उठाना चाहेगी, जबकि राजस्थान रॉयल्स के लिए यह मैच “करो या मरो” जैसा हो सकता है। दोनों ही टीमों के पास स्टार प्लेयरों की भरमार है, जो इस मुकाबले को बेहद रोमांचक बना सकती है।