Supreme Court On Waqf Bill: सुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून पर अहम सुनवाई आज, एक्ट के समर्थन और विरोध में लगी है इतनी याचिकाएं

सुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून पर अहम सुनवाई आज..Supreme Court On Waqf Bill: Important hearing on Waqf law in Supreme Court today

  •  
  • Publish Date - April 16, 2025 / 07:17 AM IST,
    Updated On - April 16, 2025 / 07:17 AM IST

Supreme Court On Waqf Bill | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज,
  • 10 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई ,
  • विरोध में 70 से ज्यादा याचिकाओं पर होगी सुनवाई,

नई दिल्ली: Supreme Court On Waqf Bill: वक्फ कानून को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में एक अहम और बहुप्रतीक्षित सुनवाई होने जा रही है। मुख्य न्यायाधीश (CJI) संजीव खन्ना की अगुवाई वाली पीठ दोपहर 2 बजे इस मामले की सुनवाई शुरू करेगी।

Read More : #SarkarOnIB24: बंगाल के दंगाइयों को CM योगी की नसीहत.. कहा, “लातों के भूत बातों से नहीं मानते”.. पढ़ें प्रतिक्रियाएं..

Supreme Court On Waqf Bill: जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में इस कानून के विरोध में 70 से अधिक याचिकाएं दाखिल की गई हैं जबकि समर्थन में 7 राज्य सरकारें कोर्ट में पक्ष रख रही हैं। इसके अलावा कई सामाजिक संगठन, राजनीतिक नेता और संस्थाएं भी इस मसले पर अपनी-अपनी याचिकाएं दाखिल कर चुकी हैं।

Read More : CG Ki Baat: योग के बहाने नमाज..क्या है राज? करीब 15 दिनों तक घटना को लेकर छात्रों ने चुप्पी क्यों साध रखी थी? देखिए पूरी रिपोर्ट 

Supreme Court On Waqf Bill: आज की सुनवाई में कुल 10 प्रमुख याचिकाओं पर विशेष तौर पर विचार किया जाएगा। ये याचिकाएं वक्फ अधिनियम की संवैधानिकता और इसके विभिन्न प्रावधानों की वैधता को चुनौती देती हैं। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि यह कानून ‘समानता के अधिकार’ और ‘धर्मनिरपेक्षता’ जैसे संवैधानिक सिद्धांतों के विरुद्ध है। वहीं दूसरी ओर समर्थन करने वाले पक्षों का तर्क है कि वक्फ अधिनियम धार्मिक अल्पसंख्यकों की संपत्ति की सुरक्षा और प्रबंधन के लिए आवश्यक है, और यह संविधान की भावना के अनुरूप है।

वक्फ अधिनियम क्या है?

("वक्फ अधिनियम क्या है" सवाल) वक्फ अधिनियम एक ऐसा कानून है जो मुसलमानों द्वारा धार्मिक, चैरिटेबल या सामाजिक उद्देश्यों के लिए दी गई संपत्तियों के प्रबंधन और संरक्षण से संबंधित है।

वक्फ अधिनियम की संवैधानिकता पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं?

("वक्फ अधिनियम संवैधानिक" सवाल) कई याचिकाकर्ताओं का मानना है कि यह अधिनियम संविधान में प्रदत्त समानता के अधिकार का उल्लंघन करता है और केवल एक धर्म विशेष को लाभ पहुंचाता है।

वक्फ अधिनियम किन संपत्तियों पर लागू होता है?

("वक्फ अधिनियम संपत्ति" सवाल) यह अधिनियम ऐसी संपत्तियों पर लागू होता है जिन्हें मुस्लिम समुदाय द्वारा धार्मिक या समाजसेवा के उद्देश्यों से वक्फ (दान) किया गया हो।

क्या वक्फ अधिनियम को रद्द किया जा सकता है?

("वक्फ अधिनियम रद्द" सवाल) सुप्रीम कोर्ट द्वारा यदि इसे असंवैधानिक घोषित किया जाता है, तो अधिनियम में संशोधन या इसे रद्द किया जा सकता है।

सुप्रीम कोर्ट में वक्फ अधिनियम पर अगली सुनवाई कब होगी?

("वक्फ अधिनियम सुप्रीम कोर्ट" सवाल) आज की सुनवाई के बाद कोर्ट अगली तारीख तय करेगा, जो कोर्ट की कार्यवाही पर निर्भर करेगा।